मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान आज चाहे स्टारडम के पीक पर हैं, पर हमेशा से ऐसा नहीं था. आमिर खान ने अपनी लाइफ में स्ट्रगल भी देखा. कड़ी मेहनत कर वे सफलता के मुकाम पर पहुंचे. एक इंटरव्यू में आमिर खान ने स्ट्रगलिंग डेज से लेकर स्टारडम अचीव करने की अपनी जर्नी के बारे में बताया. आमिर खान ने पहली फीस का अमाउंट भी रिवील किया.
आमिर ने बताया कि फिल्म कयामत से कयामत तक में काम करने के लिए उन्हें 1000 रुपये महीने के मिले थे. आमिर खान ने फिल्म कयामत से कयामत तक से बतौर मेल लीड डेब्यू किया था. इससे पहले उन्होंने चाइल्ड एक्टर मूवीज में काम किया था. आमिर की फिल्म कयामत से कयामत तक सुपर डुपर हिट रही थी. आमिर को स्टार बनाने में इस मूवी का अहम योगदान रहा है. इसकी रिलीज के बाद आमिर रातों रात स्टार बन गए थे.
आमिर ने किया फीस का खुलासा
ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे से बातचीत में आमिर खान ने कहा- मैं अवॉर्ड्स के बारे में नहीं सोचता हूं. मुझे ऐसा नहीं कहना चाहिए लेकिन अवॉर्ड्स को लेकर मुझे डाउट रहता है. उनके लिए मेरे दिल में ज्यादा सम्मान नहीं है. अवॉर्ड जीतना मेरे लिए बड़ा मोमेंट नहीं रहा. लेकिन फिल्म बनाने का एक्सपीरियंस मेरे लिए बड़ा मोमेंट था. मंसूर अली खान शानदार डायरेक्टर हैं, मैंने उनसे काफी कुछ सीखा, मेरी ग्रोथ तेजी से हुई. फिल्म कयामत से कयामत के सेट पर मैं उनका एक्टर ही नहीं था. असिस्टेंट डायरेक्टर भी था. मैं महीने के 1000 रुपये कमाता था. उस वक्त मेरे लिए इतना काफी था.
स्टारडम मिलने के बाद कितना मुश्किल था?
कयामत से कयामत तक रिलीज होने के बाद आमिर के दिन बदल गए. जिस चेहरे को कम लोग जानते थे. उसे सभी जानने लगे. आमिर स्टार बन गए थे. वे कहते हैं- मूवी रिलीज के बाद यूथ और फैमिली की भारी भीड़ थियेटर्स का रुख करने लगी. मैं शॉक्ड था. मुझे लगा मेरा काम ऐवरेज है. मुझे जूही और मंसूर का काम पसंद आया था. लेकिन अपना नहीं. तो मेरी पहली मूवी सुपरहिट रही और मैं रातोरात स्टार बन गया. मुझे स्टारडम का मतलब नहीं पता था. चीजें बदलने लगीं. क्योंकि मैं खुलकर ट्रैवल नहीं कर सकता था. लोग मुझे पहचान लेते थे. फिर मैंने पुरानी गाड़ी खरीदी, लोग मुझे तब भी पहचान जाते थे. रोड ब्लॉक हो जाती थीं. ये एक तूफानी लहर की तरह था.
''जब भी मैं दिल्ली जाता था. होटल में रुकता था. जैसे ही रूम में जाता था, फोन बजता था. पहले ओपरेटर बात करता था फिर पूरा ग्रुप चैट करने लगता था. पूरा होटल स्टाफ और फैमिलीज मुझसे मिलने आते थे. मेरा जीना मुश्किल हो गया था. तो मैं ये सब देख भागने लगा था. क्योंकि मैं शर्मीला था. तारीफ लेना मुझे नहीं आता है.''
वर्कफ्रंट पर फिलहाल आमिर खान ने फिल्मों से ब्रेक ले रखा है. वे परिवार के साथ वक्त बिताना चाहते हैं. आमिर को फैंस फुल फ्लेज्ड रोल में तो नहीं लेकिन छोटी भूमिका में जरूर देख पाएंगे. आमिर खान एक्ट्रेस काजोल की फिल्म सलाम वेंकी में कैमियो रोल में दिखेंगे. मूवी 9 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.