बॉलीवुड एक्टर आमिर खान अवॉर्ड शोज और फिल्मी पार्टियों से दूर ही रहते हैं. सोशल मीडिया गैदरिंग से भी आमिर खान को कोसों दूर देखा जाता है. वे अपने लोगों के साथ ही एंजॉय करते हैं. लेकिन ऐसा क्यों है कि आमिर ने बॉलीवुड पार्टियों से तौबा कर रखी है. इसका खुलासा वे कॉफी विद करण में करने वाले हैं.
क्यों पार्टीज अवॉइड करते हैं आमिर?
चैट शो के अपकमिंग गेस्ट आमिर खान और करीना कपूर होंगे. शो में आमिर खान कई सीक्रेट्स रिवील करेंगे. इनमें से एक होगा आमिर के बॉलीवुड पार्टीज ना अटेंड करने को लेकर. आमिर खान को अक्सर पार्टीज में एक कॉर्नर में चिल करते देखा जाता है. इस बारे में पूछे जाने पर आमिर खान ने कहा- पार्टीज में म्यूजिक काफी लाउड होता है. आप देख सकते हैं लोगों की नसें बाहर दिख रही होती हैं क्योंकि वे उस लाउड म्यूजिक के ऊपर बात करने की कोशिश करते हैं.
करीना ने खोली आमिर की पोल
आमिर खान के इस जवाब पर करीना कपूर खान ने खुलासा किया कि आमिर पार्टी में आमतौर पर अपना शॉट लेते हैं और अपने हिंदी गानों पर डांस करते हैं. करीना ने ये भी बताया अगर पार्टी में 200 लोग होते हैं, तो आमिर खान एकदम अपोजिट डायरेक्शन में चले जाते हैं.
रणवीर के न्यूड शूट पर क्या बोले आमिर?
करण जौहर अपने शो में आमिर खान से रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट पर रिएक्शन पूछते हैं. जवाब में आमिर ने रणवीर सिंह की तारीफ की. आमिर खान ने कहा- हां, मैंने वो तस्वीरें देखी हैं. उन्हें बेहद अच्छी फिजीक मिली है. मुझे लगता है ये रणवीर का काफी बोल्ड स्टेप था. आमिर खान ने करण जौहर के चैट शो में अपनी फिल्मों, एक्स वाइफ्स संग रिलेशन और बच्चों के बारे में बात की. शो में बार बार करीना की हाजिरजवाबी और आमिर का कूल स्वैग इसे मस्ट वॉच एपिसोड बनाता है. बाकी शो स्ट्रीम होने के बाद मालूम पड़ेगा ये लोगों को कितना एंटरटेन करता है.
आमिर के वर्कफ्रंट की बात करें तो 11 अगस्त को उनकी मूवी लाल सिंह चड्ढा रिलीज होगी. मूवी को बायकॉट करने का ट्रेंड चल रहा है. इस निगेटिव माहौल के बीच आमिर ने लोगों से उनकी फिल्म देखने की अपील की है. तो आप देखेंगे लाल सिंह चड्ढा?