scorecardresearch
 

Aamir Khan की बेटी ने बनवाया स्पेशल टैटू, जानें क्या होता है इसका मतलब

आयरा खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर किया है. इस फोटो में उनके हाथ को देखा जा सकता है. फोटो में आयरा खान के हाथ पर सूरज, चांद और सितारे का टैटू बना हुआ है. उन्होंने फोटो को कैप्शन दिया, ''विदेशी लड़कियों के इंस्टाग्राम पेज.''

Advertisement
X
आयरा खान
आयरा खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आयरा का नया टैटू
  • क्या है इस टैटू का मतलब?

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बेटी आयरा खान सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. आयरा खान डायरेक्टर बनने का सपने देखती हैं. साथ ही वह सोशल मीडिया पर भी फेम पा चुकी हैं. आयरा खान अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. अब उन्होंने अपने नए टैटू की फोटो शेयर की है. 

Advertisement

आयरा का नया टैटू

आयरा खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर किया है. इस फोटो में उनके हाथ को देखा जा सकता है. फोटो में आयरा खान के हाथ पर सूरज, चांद और सितारे का टैटू बना हुआ है. उन्होंने फोटो को कैप्शन दिया, ''विदेशी लड़कियों के इंस्टाग्राम पेज.''

क्या है इस टैटू का मतलब?

अगर आप सोच रहे हैं कि आयरा खान के इस टैटू का मतलब क्या है, तो हम बता देते हैं. माना जाता है कि यह सूरज, चांद और तारे का यह टैटू परिवार के आईडिया से जुड़ा है. चांद, स्त्रीत्व का प्रतिनिधित्व करता है, सूरज पुरुष है और तारों को बच्चों के रूप में देखा जा सकता है. अन्य लोग इन तीन तत्वों के मिश्रण को मनमौजी और जादुई मानते हैं.

वैसे आयरा खान इन दिनों क्रिसमस को लेकर उत्साहित हैं. उनके पोस्ट और स्टोरी क्रिसमस से जुड़े रहते हैं. इससे पहले आयरा ने क्रिसमस ट्री की फोटो को शेयर किया था. तस्वीर में आयरा ब्लू स्वेटर और व्हाइट पायजामा पहने नजर आई थीं. उन्होंने फैंस से भी क्रिस्टमन की फीलिंग के बारे में पूछा था. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement