scorecardresearch
 

'55 सेकंड में आम‍िर खान ने उस दिन जो किया था, उससे मेरा नजरिया बदल गया', बोले अली फजल

एक्टर अली फजल ने आमिर खान के साथ फिल्म '3 इडियट्स' में काम किया था. उन्होंने सुपरस्टार के साथ काफी समय भी बिताया था. एक इंटरव्यू में अली, आमिर खान की सीखने की चाह और पढ़ने की आदत से काफी इंप्रेस हुए थे. उन्होंने सुपरस्टार से जुड़ा एक मजेदार किस्सा भी सुनाया.

Advertisement
X
आमिर खान, अली फजल
आमिर खान, अली फजल

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान फिल्मों के अलावा सभी कामों में भी काफी टैलेंटेड माने जाते हैं. उनके तेज दिमाग के कई किस्से लोगों ने सुने हैं. उन्होंने इस बात का प्रूफ भी कई बार पब्लिक में दिया है. एक्टर अली फजल भी आमिर के तेज दिमाग के मुरीद हैं. 

Advertisement

अली ने आमिर खान के साथ फिल्म '3 इडियट्स' में काम किया था. उनका फिल्म में छोटा लेकिन बेहद अहम रोल था. उन्होंने सुपरस्टार के साथ काफी समय भी बिताया था. एक इंटरव्यू में अली ने आमिर खान के साथ बिताए पलों के बारे में बात की.

'आमिर खान के कारण किताबों का शौक पैदा हुआ'

अली ने बताया कि वो आमिर खान की सीखने की चाह और पढ़ने की आदत से काफी इंप्रेस हुए थे, जिसके बाद उन्होंने भी किताबें पढ़नी शुरू की. वो बताते हैं, 'मैं आमिर खान को देखता था, उस उम्र में भी वो सीखने की चाह रखते थे. वो हर समय अपने दिमाग को चलाते रहते थे. जीवन में काफी समय के बाद मुझे किताबे पढ़ने का चस्का चढ़ा सिर्फ उनकी वजह से.'

अली ने आगे एक मजेदार किस्सा भी सुनाया जिसमें आमिर खान ने उन्हें चंद लमहों में रूबिक्स क्यूब गेम में हरा दिया था. अली ने बताया कि उन्हें रूबिक्स क्यूब सुलझाने का काफी शौक है. वो अपने मुताबिक काफी तेजी से उसे सुलझा सकते थे, तबतक जब वो आमिर खान से नहीं मिले थे. 

Advertisement

'सिर्फ 55 सेकंड में रूबिक्स क्यूब सॉल्व कर दिया'

अली ने बताया, 'हम सेट पर चेस खेला करते थे. उस समय मुझे रूबिक्स क्यूब का बहुत शौक था और वो काफी ट्रेंड में भी था. तो मैं बड़ा उत्सुक था कि मैं तो 2.30 मिनट में उसे सुलझा लेता हूं. एकदम से आमिर खान आए और उनके पास भी रखा हुआ था वो. मैंने कहा ये क्या है.'

'एक आदमी था सिर्फ अपने हाथ में वो रूबिक्स क्यूब पकड़ा हुआ. उन्होंने उन्हें वो क्यूब दिया. मैंने सोचा कि चलो कॉम्पिटीशन करते हैं टाइम का कि कौन कितना जल्दी कर देता है. मैंने कुछ 2.40 मिनट में कर दिया था. आमिर खान आए, और 55 सेकंड में करके चले गए. तो उस वक्त मुझे उनकी विनम्रता पता चली.'

ये पहला मौका नहीं था जब आमिर खान ने अपनी रूबिक्स क्यूब सॉल्व करने की स्किल से सभी को चौंका दिया हो. उन्होंने कई सारे टीवी रियलिटी शो में भी ये कारनामा किया है. उन्होंने खुलासा किया था कि वो उनसे अगर कोई बात भी कर रहा होता है, उनका ध्यान तब भी नहीं भटकता है. वो बिना किसी दिक्कत के रूबिक्स क्यूब सॉल्व कर सकते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement