scorecardresearch
 

'लाल सिंह चड्ढा' की फीकी चर्चा देख परेशान आमिर खान, लेंगे शाहरुख खान की मदद?

आमिर खान की अगली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का ट्रेलर मई में आया था. आईपीएल में लॉन्च होने के बावजूद ट्रेलर के लिए उस तरह का जोरदार भौकाल नहीं बना जिसकी उम्मीद की जा रही रही. रिपोर्ट्स की माने तो आमिर इस बात से परेशान हैं और अब फिल्म का माहौल बनाने के लिए शाहरुख के साथ अपने सीन्स की झलक शेयर करने वाले हैं!

Advertisement
X
आमिर खान
आमिर खान

मई में आईपीएल फाइनल के दौरान आमिर खान (Aamir Khan)  की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का ट्रेलर शेयर किया गया था. इस फिल्म का इंतजार तो लोगों को बेसब्री से था लेकिन ट्रेलर को जनता का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला. किसी भी फिल्म को अगर जबरदस्त शुरुआत करनी है और बॉक्स ऑफिस पर कमाई का तूफान उठाना है, तो जरूरी है कि उसकी चर्चा जमकर हो. 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal SIngh Chaddha) की चर्चा तो है, मगर उतनी जोर से नहीं जितनी होनी चाहिए.

Advertisement

अब रिपोर्ट्स में सामने आ रहा है कि फिल्म को मिल रहे फीके रिस्पॉन्स से आमिर और फिल्म की टीम थोड़ी सी टेंशन में जरूर थे. मगर उन्होंने जनता की आलोचनाओं को गंभीरता से लिया है और अब सिर्फ फिल्म ही नहीं, बल्कि ट्रेलर को भी एडिट कर के दोबारा जानदार बनाया जा रहा है. इसके अलावा फिल्म की मार्केटिंग स्ट्रेटेजी में भी कुछ बदलाव किया जा रहा है. 

आमिर लगा रहे पूरा जोर 

बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की एक रिपोर्ट के अनुसार, अभी तक के गणित के हिसाब से आमिर की फिल्म ओपनिंग पर 20 करोड़ के आसपास कमा सकती है. ये कलेक्शन अच्छा तो है मगर फिल्म के बजट, आमिर के स्टारडम और पिछले 3 साल से बनाए गए भौकाल के मुकाबले थोड़ा कम है. 

फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इस कमजोरी की भरपाई करने के लिए आमिर अब अपनी मार्केटिंग वाली किताब से सारी ट्रिक्स निकालकर लगा देने वाले हैं. इस कड़ी में सबसे पहली चीज है 'लाल सिंह चड्ढा' से शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की कुछ फुटेज शेयर करना. ये इसलिए भी कारगर है क्योंकि 'जवान' (Jawan) और 'पठान' (Pathan) के चलते शाहरुख को लेकर लोग काफी एक्साइटेड हैं.

Advertisement

ऊपर से आमिर और शाहरुख ने कभी एक फिल्म में स्क्रीन शेयर नहीं की है. ऐसे में इनके साथ आने की फुटेज 'लाल सिंह चड्ढा' को वो एक्स्ट्रा पिक-अप दिला सकती है, जिसकी जरुरत फिल्म को बड़ी ओपनिंग के लिए है. भारतीय टीम के आने वाले क्रिकेट मैचों में भी आमिर फिल्म को प्रोमोट करते दिख सकते हैं. साथ ही सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के जरिए ज्यादा से ज्यादा जनता को फिल्म तक लाने की कोशिश भी की जाएगी. 

अक्षय के साथ होगी टक्कर

आमिर की 'लाल सिंह चड्ढा' 11 अगस्त को रिलीज होगी. इसके सामने बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की 'रक्षा बंधन' (Raksha Bandhan) भी टक्कर लेने के लिए तैयार है. आनंद एल राय की फिल्म में अक्षय के साथ भूमि पेडनेकर हैं और ये फिल्म 4 बहनों की शादी के लिए परेशान इकलौते भाई की कहानी है. फिल्म के ट्रेलर को जनता ने काफी पसंद किया है और रक्षा बंधन जैसे त्यौहार पर पारिवारिक फील वाली ये फिल्म कुछ भी कमाल कर सकती है. 

 

 

Advertisement
Advertisement