scorecardresearch
 

Aashram 3 में बॉबी देओल संग ईशा के इंटीमेट सीन्स की चर्चा, शूट करते वक्त क्या हुआ?

आश्रम 3 रिलीज हो गई है. सीरीज में ईशा गुप्ता का ग्लैमरस अंदाज तो आपने देखा ही होगा. बॉबी और ईशा के बीच सीरीज में दिखाए गए इंटीमेट सीन्स की जबरदस्त चर्चा है. इन सीन्स ने सोशल मीडिया पर टेम्प्रेचर हाई किया हुआ है. जानें इन सीन्स पर क्या बोलीं ईशा?

Advertisement
X
ईशा गुप्ता
ईशा गुप्ता
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आश्रम 3 में ईशा गुप्ता की एंट्री
  • बॉबी देओल संग स्टीमी रोमांस
  • इंटीमेट सीक्वेंस पर क्या बोलीं ईशा?

पूर्व मिस इंडिया ईशा गुप्ता वेब सीरीज आश्रम 3 को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. आश्रम 3 में उनका ग्लैमरस अंदाज तो आपने ट्रेलर में देखा ही होगा. बॉबी और ईशा के बीच सीरीज में दिखाए गए इंटीमेट सीन्स की जबरदस्त चर्चा है. इन सीन्स पर अब ईशा का रिएक्शन सामने आया है. ईशा ने बॉबी संग इंटीमेट सीन्स की शूटिंग का एक्सपीरियंस शेयर किया है.

Advertisement

इंटीमेट सीन्स करने में सहज थीं ईशा?

बॉलीवुड लाइफ से बातचीत में ईशा से पूछा गया क्या वे बॉबी देओल संग स्टीमी सीन्स करने को लेकर कंफर्टेबल थीं? इसके जवाब में ईशा बोलीं- जब आपने इंडस्ट्री में 10 साल तक काम कर लिया हो तो कंफर्टेबल और अनकंफर्टेबल जैसा कुछ नहीं होता है. लोग सोचते हैं कि इंटीमेसी एक दिक्कत है लेकिन नहीं, जबतक इसे लेकर आपके रियल लाइफ में कोई दिक्कत ना हो. हम इसे लेकर काफी ओपन हैं. बात सिर्फ ये है कि हर सीन काफी मुश्किल है, चाहे आप ऑनस्क्रीन रो रहे हों या ड्राइव कर रहे हैं.  

KK Death Reason: मौत से पहले KK को हो गया था अनहोनी का अंदाजा? स्टेज पर जाने से किया था इनकार

''शायद इंटीमेसी मेरे लिए शूट करना मुश्किल हुई होगा जब मैंने इसे पहली बार किया होगा. लेकिन जब आप अच्छे मैच्योर लोगों के साथ शूट करते हो, आपके आसपास अच्छे लोग होते हैं. तो कोई दिक्कत नहीं होती.ये बस इतना है कि आप इसे लेकर अच्छा फील करते हो या नहीं.''

Advertisement

बॉबी के बारे में क्या बोलीं ईशा?

जब ईशा से बॉबी के इन सीन्स पर रिएक्शन के बारे में पूछा गया तो एक्ट्रेस बोलीं- मुझे लगता है बॉबी इससे पहले भी अपनी लाइफ में इंटीमेट हुए होंगे. मुझे लगता है वो इससे ओके थे. जब आप लालसा दिखाने की कोशिश करते हो, आप निश्चित करते हो कि ये सीन में नजर आए. जब प्यार दिखाना हो तो सिर्फ प्यार ही दिखना चाहिए लालसा नहीं. मैं बस यही चाहती हूं हमने जो भी सीन किए वो जस्टिफाई हों.

JAWAN Title Announcement Shah Rukh Khan: शाहरुख के जख्मी चेहरे पर बंधी पट्ट‍ियां, जवान टीजर आउट, 1 साल बाद होगा धमाका

ईशा  गुप्ता सीरीज आश्रम 3 से पहली बार जुड़ी हैं. सीरीज में ईशा गुप्ता एक बिल्डर के रोल में हैं. आश्रम 3 में ईशा गुप्ता की सिजलिंग अदाएं सीरीज का सबसे बड़ा हाईलाइट बनी हुई हैं. अब ईशा का ग्लैमर आश्रम 3 को हिट कराने में कितनी मदद करता है, ये देखने वाली बात होगी.

 

Advertisement
Advertisement