scorecardresearch
 

आश्रम 3 की सोनिया का इंटेंस वर्कआउट वीडियो, सिद्धू मूसेवाला से क्या है कनेक्शन?

ईशा गुप्ता इस हार्डकोर वर्कआउट की वजह से आश्रम 3 में स्टनिंग लगी थीं. ईशा ने वेब सीरीज आश्रम 3 में सोनिया का रोल प्ले किया है. ईशा गुप्ता का सीरीज में ग्लैमरस अंदाज दिखा था. ईशा के इस वीडियो पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. कोई फायर इमोजी तो कोई जपनाम लिख रहा है.

Advertisement
X
सिद्धू मूसेवाला-ईशा गुप्ता
सिद्धू मूसेवाला-ईशा गुप्ता
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ईशा गुप्ता का वीडियो वायरल
  • ईशा की टोन्ड फिगर का खुला राज
  • आश्रम 3 में किया सोनिया का रोल

साल 2022 में पंजाबी इंडस्ट्री ने एक होनहार युवा टैलेंट को खो दिया. मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सिद्धू के जाने के सदमे से अभी तक फैंस उभर नहीं पाए हैं. हर कोई अपने अपने तरीके से सिद्धू मूसेवाला को याद कर रहा है. आश्रम 3 की एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने अपना वर्कआउट वीडियो शेयर किया है. 

Advertisement

ईशा गुप्ता का वीडियो वायरल

ईशा गुप्ता का ये वीडियो इसलिए भी खास है क्योंकि बैकग्राउंड में सिद्धू मूसेवाला का गाना 'द लास्ट राइड' चल रहा है. वीडियो में ईशा गुप्ता इंटेंस वर्कआउट करती दिख रही हैं. ईशा गुप्ता की टोन्ड बॉडी और अमेजिंग फिगर का यही सीक्रेट है जो रिवील हो गया है. जिम में पसीना बहा रहीं ईशा गुप्ता का स्वैग दिखने लायक है. वे फिटनेस गोल्स दे रही हैं. ईशा के इस वीडियो पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. कोई फायर इमोजी तो कोई जपनाम लिख रहा है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Esha Gupta (@egupta)

Justin Beiber का चेहरा हुआ खराब, Munawar Faruqui ने उड़ाया मजाक, यूजर्स बोले- तुम कितने जाहिल हो?

आश्रम  3 में ईशा गुप्ता का ग्लैमरस अवतार

ईशा गुप्ता इस हार्डकोर वर्कआउट की वजह से आश्रम 3 में स्टनिंग लगी थीं. ईशा ने वेब सीरीज आश्रम 3 में सोनिया का रोल प्ले किया है. ईशा गुप्ता का सीरीज में ग्लैमरस अंदाज दिखा था. बॉबी देओल संग ईशा की किलिंग केमिस्ट्री ने लोगों को होश उड़ा दिए थे. हर एक सीन में ईशा गुप्ता ग्लैम गर्ल लगीं. ईशा गुप्ता ने बॉबी देओल संग इंटीमेट सीन्स भी दिए थे. इन स्टीमी सीन्स ने जबरदस्त लाइमलाइट लूटी.

Advertisement

Who is Siddhanth Kapoor? फ्लॉप हीरो हैं सिद्धांत कपूर, 9 साल के करियर में नहीं मिली कोई हिट, अब ड्रग्स केस में फंसे

सिद्धू मूसेवाला पर दिन दहाड़े हुई थी फायरिंग

बात करें सिद्धू मूसेवाला की तो, उनका गाना द लास्ट राइड इसी साल रिलीज हुआ. सिद्धू तो अब इस दुनिया में नहीं रहे, उनके फैंस इस गाने के जरिए सिद्धू को याद करते हैं. सिद्धू को पंजाब के मनसा में दिन दहाड़े हमलावरों ने गोली मारी थी. सिद्धू के जाने के बाद उनके पेरेंट्स का बुरा हाल है. अपने जिगर के टुकड़े को खोने के बाद सिद्धू के पेरेंट्स पर जो बीत रही उसे किसी के लिए भी बयां कर पाना मुश्किल है.

 

Advertisement
Advertisement