scorecardresearch
 

Bhoot Police के टाइटल ट्रैक का टीजर आउट, एक्शन मोड में दिखे सैफ अली खान-अर्जुन कपूर

अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में सैफ अली खान भले ही वे निगेटिव रोल में नजर नहीं आएंगे मगर निगेटिव पॉवर के लिए दिक्कतें खड़ी करते नजर आएंगे. भूत पुलिस फिल्म में सैफ और अर्जुन कपूर का किरदार जरा हटकर है. अब इस फिल्म के टाइटल सॉन्ग का टीजर भी जारी कर दिया गया है.

Advertisement
X
भूत पुलिस के टाइटल ट्रैक का टीजर आउट
भूत पुलिस के टाइटल ट्रैक का टीजर आउट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भूत पुलिस के टाइटल ट्रैक का टीजर आउट
  • एक्शन मोड में दिखे अर्जुन-सैफ
  • जैकलीन संग डांस करते आए नजर

सैफ अली खान पिछले कुछ समय से अलग तरह के प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. एक्टर अपने लुक्स के साथ तो काफी पेरबदल करते ही हैं साथ ही अब वे एक तरह की स्क्रिप्ट में भी काम करते नजर नहीं आते. पहले एक्शन और रोमांटिक फिल्में करने वाले सैफ अली खान अब निगेटिव शेड्स के रोल्स करने पसंद कर रहे हैं और इसमें उन्हें पसंद भी किया जा रहा है. अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में भले ही वे निगेटिव रोल में नजर नहीं आएंगे मगर निगेटिव पॉवर के लिए दिक्कतें खड़ी करते नजर आएंगे. भूत पुलिस फिल्म में सैफ और अर्जुन कपूर का किरदार जरा हटकर है. अब इस फिल्म के टाइटल सॉन्ग का टीजर भी जारी कर दिया गया है. 

Advertisement

भूत पुलिस के टाइटल ट्रैक का टीजर आउट

हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने फिल्म के टाइटल ट्रैक आई आई भूत पुलिस का एक टीजर रिलीज किया है. करीब 30 सेकेंड के इस टीजर में अर्जुन कपूर, सैफ अली खान औप जैकलीन फर्नांडिस नजर आ रही हैं. टीजर में सैफ और अर्जुन एक्शन मोड में हैं सैफ ने तो हाथ में रिवॉल्वर भी ली हुई है. वहीं जैकलीन संग दोनों डांस करते नजर आ रहे हैं. गाने के इस टीजर को देखने के बाद फैंस इस सॉन्ग के रिलीज के लिए क्यूरियस नजर आ रहे हैं.

कॉमेडी-हॉरर फिल्म है भूत पुलिस

इससे पहले फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था जिससे इस बात का अंदाजा लगाने में फैंस सफल रहे थे कि ये एक कॉमेडी हॉरर फिल्म है. ऐसी फिल्मों के बनने का चलन बॉलीवुड में पिछले कुछ समय से चल रहा है. अब ये देखने वाली बात होगी कि ये फिल्म लोगों को एंटरटेन करने में कितना सफल हो पाती है. फिल्म में जैकलीन, अर्जुन कपूर और सैफ अली खान के अलावा यामी गौतम भी हैं.

Advertisement

खतरों के खिलाड़ी में एक साथ तीन वाइल्ड कार्ड एंट्री, रोहित शेट्टी ने की अनाउंसमेंट

रिलीज डेट अभी नहीं हुई कन्फर्म

पहले ये फिल्म थियेटर में रिलीज होने जा रही थी मगर अब ऐसा मुश्किल लग रहा है. दरअसल कोविड-19 के चलते मेकर्स रिस्क नहीं लेना चाहते हैं और रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म को थियेटर की जगह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज किया जाएगा. फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सितंबर या फिर अक्टूबर के महीने में रिलीज किया जाएगा. फिलहाल फिल्म के बारे में इतनी ही डिटेल्स सामने आई है.

 

Advertisement
Advertisement