scorecardresearch
 

'अंतिम' के लिए आयुष शर्मा ने कैसे बनाई बॉडी? टाइगर श्रॉफ का ट्रेनर है वजह

आयुष शर्मा स्टारर फिल्म अंतिम इसी हफ्ते रिलीज होने जा रही है. फिल्म में आयुष का एक नए अवतार में नजर आ रहे हैं. खासकर आयुष के बॉडी ट्रांसफोर्मेशन ने कई फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा है.

Advertisement
X
आयुष शर्मा - टाइगर श्रॉफ
आयुष शर्मा - टाइगर श्रॉफ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टाइगर श्रॉफ की ट्रेनर ने बनाई की आयुष की बॉडी
  • आयुष और टाइगर काफी अच्छे दोस्त हैं

सलमान स्टारर फिल्म अंतिम द फाइनल ट्रूथ में आयुष शर्मा एक नए अवतार में हैं. आयुष अपनी डेब्यू फिल्म में लवयात्री में 60 किलो के थे. लवहीं इस फिल्म के लिए उन्होंने 16 किलो वजन बढ़ाया है. रिपोर्ट्स की मानें, तो आयुष को इस ट्रांसफोर्मेशन के लिए 18 महीने की कड़ी ट्रेनिंग से गुजरना पड़ा था. 

Advertisement

लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि आयुष की बॉडी के पीछे टाइगर श्रॉफ के ट्रेनर का बहुत बड़ा हाथ है. दरअसल आयुष ने टाइगर के ट्रेनर से अपनी इस रोल के लिए खास ट्रेनिंग ली थी. 

पैर से निकला खून, गले में आई चोट, फिर भी नोरा ने शूट किया 'Kusu Kusu', देखें BTS VIDEO

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aayush Sharma (@aaysharma)

आयुष ने टाइगर से किया कॉन्टैक्ट 

आयुष के एक करीबी ने यह खुलासा किया है, जब आयुष को इस फिल्म का ऑफर मिला, तो उन्हें यह बात पता था कि इसके लिए उन्हें कड़ी फिजिकल ट्रेनिंग से गुजरनी पड़ेगी. ऐसे में आयुष ने अपने करीबी दोस्त टाइगर श्रॉफ जो फिटनेस के लिए मशहूर हैं, से संपर्क किया था.सोर्स के अनुसार, टाइगर ने उन्हें अपने ट्रेनर राजेंद्र ढोला का नाम सजेस्ट किया. ढोला ने आयुष की डायट तैयार की और उन्हें इंटेंस ट्रेनिंग वर्कआउट भी दिया. 

Advertisement

आयुष की बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन को ट्रेनर मानते हैं टफ 

राजेंद्र ढोला ने आयुष संग अपनी ट्रेनिंग एक्स्पीरियंस शेयर करते हुए कहा, शुरुआत में उनके लिए यह टास्क काफी चैलेंजिंग था. इस किरदार में आयुष की फिजिक बॉडी की डिमांड थी. आयुष फिट एक्टर्स की कैटिगरी में आते हैं. लेकिन उनकी बॉडी किरदार के अनुसार थोड़ी पतली थी. ऐसे में उनकी बॉडी को बल्क करने में हमारा फोकस था. बल्कि बॉडी के साथ टोंड मसल्स और रिप्ड ऐब्स पाने के लिए एक डेडिकेट ट्रेनिंग रूटीन की जरूरत थी. 

ब्लैक ट्रान्सपेरेंट ड्रेस में खूबसूरत लग रहीं Krishna Shroff, शेयर की फोटोज

ट्रेनिंग को लेकर डेडिकेटेड थे आयुष

आयुष के डेडिकेशन पर बात करते हुए ट्रेनर ने बताया, वे एक्टर की कमिटेमेंट को देखकर खासे सरप्राइज थे. उनके अनुसार, आयुष हमेशा से रेडी थे, चाहे कितनी भी टफ रूटीन हो वे कभी इसके लिए इनकार नहीं करते थे. 

महेश मांजरेकर के डायरेक्शन में बनी फिल्म अंतिम द फाइनल ट्रूथ से महिमा मकवाना भी अपना ग्रैंड डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म मराठी फिल्म मल्सी पैटर्न से का हिंदी अडैप्टेशन है. 26 नवंबर को सभी सिनेमाघरों पर रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement