scorecardresearch
 

Aayush Sharma की पहली कमाई थी 12 हजार रुपये, बताया उन पैसों का क्या किया

इवेंट में बातचीत के दौरान आयुष शर्मा ने बताया कि वह 19 साल की उम्र में मुंबई आए थे. वह मुंबई में मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे थे जब उन्होंने सोचा कि उन्हें टीवी एक्टर बनना है. इसके बाद आयुष शर्मा ने मॉडलिंग करना और विज्ञापनों में काम करना शुरू किया था. उनकी पहली सैलरी उन्हें एक विज्ञापन करने पर मिली थी. 

Advertisement
X
आयुष शर्मा
आयुष शर्मा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आयुष शर्मा की पहली सैलरी थी 12 हजार
  • विज्ञापन में काम कर कमाए थे पैसे
  • पिता ने दी थी ये सलाह

आयुष शर्मा अब बॉलीवुड का जाना माना नाम बन गए हैं. सलमान खान की बहन अर्पिता खान से शादी करने वाले आयुष, बॉलीवुड में अपनी धाक जमाने में लगे हैं. आयुष ने अपनी नई फिल्म 'अंतिम' से क्रिटिक्स के साथ-साथ दर्शकों को भी खुश कर दिया है. शनिवार को आजतक एजेंडा 2021 में आयुष शर्मा ने अपनी जिंदगी से जुड़ी कई बातें शेयर की हैं. मॉडरेटर श्वेता झा के साथ बातचीत में आयुष ने बताया कि उनकी पहली सैलरी कितनी थी. 

Advertisement

आयुष ने क्या किया था पहली सैलरी के साथ?

इवेंट में बातचीत के दौरान आयुष शर्मा ने बताया कि वह 19 साल की उम्र में मुंबई आए थे. वह मुंबई में मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे थे जब उन्होंने सोचा कि उन्हें टीवी एक्टर बनना है. इसके बाद आयुष शर्मा ने मॉडलिंग करना और विज्ञापनों में काम करना शुरू किया था. उनकी पहली सैलरी उन्हें एक विज्ञापन करने पर मिली थी. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aayush Sharma (@aaysharma)

अपनी पहली सैलरी के बारे में आयुष बताता हैं, ''मैंने गोदरेज की एक ऐड की थी. उनके लिए 15 हजार रूपये मिलने थे, लेकिन दूसरे ने टांका मारा तो हाथ में बस 12 हजार रुपये आए. मैं तब 20 साल का था. मैंने पहली बार 12000 रुपये खुद से कमाए थे. मैं पापा के पास गया तो सोचा कैसे बताऊं कि इतने पैसे कमा लिये हैं. जब मैंने पापा को बताया तो वह बहुत खुश हुए. फिर उन्होंने कहा बहुत अच्छे अब इसे सिद्धि विनायक में जाकर डोनेट कर दो. तो फिर मैंने उन पैसों को सिद्धि विनायक में डोनेट कर दिया था.''

Advertisement

दुनिया के किसी कोने में रहें सलमान, एक मैसेज करो आ जाता है कॉल: Aayush Sharma

अपने फिल्मी करियर के बारे में आयुष शर्मा ने बताया कि वह 23 साल की उम्र में सलमान खान से मिले थे. सलमान ने उन्हें एक्टर बनने को कहा था. तब उन्होंने खुद पर काम करना शुरू किया. आयुष के मुताबिक, सलमान खान की वजह से उन्हें पता चला कि एक एक्टर बनना सिर्फ बॉडी बनाना नहीं होता है. आपको पहले से ही सबकुछ आना चाहिए.


 

Advertisement
Advertisement