scorecardresearch
 

इन्टिमेट सीन को लेकर अनकम्फर्टेबल महसूस करते हैं आयुष शर्मा, कही ये बात

हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने एक नया रोमांटिक ट्रैक रिलीज किया है, जिसका नाम है 'होने लगा'. इस ट्रैक में आयुष शर्मा और महिमा मकवाना के बीच सिजलिंग केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. इस म्यूजिक वीडियो को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं.

Advertisement
X
आयुष शर्मा
आयुष शर्मा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इन्टिमेट सीन को लेकर अनकम्फर्टेबल महसूस करते हैं आयुष
  • जल्द रिलीज होगी 'अंतिमः द फाइनल ट्रूथ'

एक्टर आयुष शर्मा आगामी फिल्म 'अंतिमः द फाइनल ट्रूथ' की रिलीज को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. इस फिल्म में सलमान खान एक सरदार की भूमिका निभाते नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन महेश मांजरेकर ने संभाला है. आयुष शर्मा ने फिल्म 'लवरात्रि' से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था. इस बार सलमान खान की फिल्म में आयुष गैंगस्टर की भूमिका में नजर आने वाले हैं. आयुष का नया लुक देखकर फैन्स भी काफी हैरान हैं. 

Advertisement

आयुष ने कही यह बात
हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने एक नया रोमांटिक ट्रैक रिलीज किया है, जिसका नाम है 'होने लगा'. इस ट्रैक में आयुष शर्मा और महिमा मकवाना के बीच सिजलिंग केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. इस म्यूजिक वीडियो को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आयुष ने बताया कि गाने में इन्टिमेट सीन को लेकर वह काफी अनकम्फर्टेबल महसूस कर रहे थे. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aayush Sharma (@aaysharma)

आयुष शर्मा नो-किसिंग पॉलिसी अपनाकर चलते हैं. सलमान कान के नक्शेकदम पर चलने वाले आयुष ने जूम डिजिटल संग बातचीत में कहा कि मुझे इन्टिमेट सीन प्ले करते हुए काफी अनकम्फर्टेबल महसूस हो रहा था. काफी नर्वस था. मुझे आज भी याद है जब हम 'होने लगा' ट्रैक की शूटिंग कर रहे थे तो मैं पैरानॉइड महसूस कर रहा था. मैं सोच रहा था कि मैं नहीं चाहता स्क्रीन पर यह अलग तरह से दिखे. मेरी पत्नी इसे देख रही है. मेरे बच्चे देख रहे हैं. मैं नहीं जानता था कि क्या होगा. मेरे दिमाग में उस समय हजारों चीजें चलने लगी थीं. 

Advertisement

सलमान खान ने शेयर किया 'अंतिम' का नया पोस्टर, दमदार लुक में नजर आए आयुष शर्मा

आयुष ने आगे कहा कि जब आप मुझे ट्रैक में देखेंगे तो पाएंगे कि मैं बस कर रहा हूं, क्योंकि मेरा वह काम है इसलिए. मैं किसी भी तरह के इन्टिमेट सीन को लेकर काफी अनकम्फर्टेबल महसूस करता हूं. आयुष शर्मा ने सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता से शादी रचाई थी. दोनों ने साल 2014 में सात फेरे लिए थे. दोनों के दो बच्चे हैं. बेटा अहिल और बेटी आयत. 

 

Advertisement
Advertisement