scorecardresearch
 

19 साल की उम्र में टीवी एक्टर बनना चाहते थे Aayush Sharma, हुए रिजेक्ट, ऐसे मिला एक्टर बनने का मौका

आयुष शर्मा ने जवाब में कहा, ''मैं बॉम्बे पढ़ने के लिए गया था. मैंने 12वीं दिल्ली से की है. राजनीति मैं सुन समझ रहा हूं बचपन से. मेरे दादाजी पॉलिटिशियन थे. पिता जी भी पॉलिटिशियन हैं. मुझे नहीं लगा कि मैं राजनीति में जाकर कुछ नया कर सकता हूं. फिल्में मुझे पसंद थी. मैं हर शुक्रवार को फिल्में देखने जाता था. मैंने नहीं सोचा था कि मैं एक्टर बनूंगा. जब 19 साल का था तो मैंने सोचा था कि मैं टीवी एक्टर बनना चाहता हूं.''

Advertisement
X
आयुष शर्मा 
आयुष शर्मा 
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टीवी एक्टर बनना चाहते थे आयुष
  • 19 साल की उम्र में आए थे मुंबई
  • इस वजह से हो गए थे रिजेक्ट

आजतक एजेंडा 2021 का दूसरा दिन काफी मजेदार रहा. इस इवेंट में एक्टर आयुष शर्मा ने शिरकत की. मॉडरेटर श्वेता झा के साथ आयुष शर्मा ने अपनी नई फिल्म 'अंतिम', अपने फिल्मी करियर, एक्टर बनने से पहले की जिंदगी और सलमान खान के साथ अपनी बॉन्डि‍ंग पर बात की. बातचीत के दौरान आयुष शर्मा से पूछा गया कि बचपन से राजनीति से जुड़े रहे हैं. वह फेमस पॉलिटिकल परिवार से हैं. ऐसे में उन्होंने कैसे एक्टर बनने का फैसला किया. 

Advertisement

19 साल की उम्र में किया था टीवी एक्टर बनने का फैसला

आयुष शर्मा ने जवाब में कहा, ''मैं बॉम्बे पढ़ने के लिए गया था. मैंने 12वीं दिल्ली से की है. राजनीति मैं सुन समझ रहा हूं बचपन से. मेरे दादाजी पॉलिटिशियन थे. पिता जी भी पॉलिटिशियन हैं. मुझे नहीं लगा कि मैं राजनीति में जाकर कुछ नया कर सकता हूं. फिल्में मुझे पसंद थी. मैं हर शुक्रवार को फिल्में देखने जाता था. मैंने नहीं सोचा था कि मैं एक्टर बनूंगा. जब 19 साल का था तो मैंने सोचा था कि मैं टीवी एक्टर बनना चाहता हूं.''

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aayush Sharma (@aaysharma)

अपनी ही शादी में Aamir Khan के ऊपर गिर पड़े थे Aayush Sharma और फिर आगे हुआ ये...

आयुष ने आगे कहा, ''तब मैं मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहा था. फिर मैंने कोशिश करना शुरू किया. मैं हफ्ते भर कॉलेज जाता था और वीकेंड पर एक्टिंग स्कूल जाता था. तब मैं 45 किलो का था. जब मैं काम मांगने गया तो किसी ने मुझे टीवी शो में लिया ही नहीं. उन्होंने मुझे कहा अभी तुम बच्चे हो. फिर कॉलेज खत्म होते हुए अर्पिता मिला गई और फिर सलमान भाई मिल गए.'' 

Advertisement

अंतिम को आयुष ने क्यों चुना?

फिल्म 'अंतिम' में आयुष शर्मा ने पहली बार निगेटिव किरदार को निभाया है. इस फिल्म में काम करने के बारे में भी आयुष ने बताया. उन्होंने कहा, ''मैंने इस फिल्म को इसलिए चुना क्योंकि मुझे लगा इससे नई कहानी बताने का मौका मिलेगा. एक्टर के तौर पर टैलेंट दिखाना है तो चेंज करना ही पड़ेगा. मुझे लगता है लवयात्रि में मेरा बहुत स्वीट रोल हो गया. फिल्म 'अंतिम' के सफल होने के बाद मेरी परफॉरमेंस लोगों को पसंद आई. लेकिन कई लोग मुझपर प्रेशर भी डालने लगे कि अब और बेहतर करना होगा. तो मैंने फैसला किया कि अगले प्रोजेक्ट में मैं और कुछ अलग करूंगा.''  


 

Advertisement
Advertisement