scorecardresearch
 

6 साल के हुए सलमान खान के भांजे Ahil, पहचानना मुश्किल, लगते हैं पिता की हूबहू कॉपी

तस्वीरें देख आप भी कहेंगे कि आहिल और आयुष की शक्ल कितनी मैच करती है. आहिल हूबहू अपने पिता की कॉपी नजर आते हैं. आहिल और आयुष का तस्वीरों में सेम हेयरडो भी है. आहिल के फीचर्स, समाइल, हेयर स्टाइल, आंखें... सब कुछ अपने पिता से मैच होता है. आयुष इन तस्वीरों में काफी बड़े लग रहे  हैं.

Advertisement
X
आहिल-आयुष शर्मा
आहिल-आयुष शर्मा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 6 साल के हुए आहिल
  • सलमान ने शेयर किया पार्टी का वीडियो
  • पिता जैसे दिखते हैं आहिल

बॉलीवुड एक्टर आयुष शर्मा के बेटे आहिल को सबसे पहले तो जन्मदिन के ढेर सारी बधाई. आहिल जो कि सुपरस्टार सलमान खान के भांजे भी हैं, 30 मार्च को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. आहिल खान के बर्थडे का जश्न धूमधाम से मना. आहिल के पिता आयुष ने इंस्टा पर बर्थडे बॉय संग फोटो शेयर कर उसे जन्मदिन की बधाई दी है.

Advertisement

बेटे संग आयुष का प्यारा बॉन्ड

बेटे संग प्यारी तस्वीरें शेयर कर आयुष ने लिखा- हैप्पी बर्थडे आहिल मैन. 6 साल का होने पर बधाई. मैं तुम्हारी हालिया ग्रोथ और नए हेयरस्टाइल को देख समझ सकता हूं कि तुम बिग बॉय बनने को लेकर अपनी एक्साइटमेंट को रोक नहीं पा रहे हो. तुम्हारी एनर्जी के साथ मैच करना मेरे लिए मुश्किल हो रहा है. प्लीज अपने बूढ़े आदमी पर रहम करो. आयुष शर्मा  का ये पोस्ट वायरल हो रहा है. उससे भी ज्यादा वायरल हो रहीं 6 साल के आहिल की तस्वीरें.

जब मरने से बचीं उर्फी जावेद, मां ने बचाई जान वरना हो जाता बड़ा हादसा
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aayush Sharma (@aaysharma)

आहिल का वीडियो वायरल, पिता से की ये डिमांड

तस्वीरें देख आप भी कहेंगे कि आहिल और आयुष की शक्ल कितनी मैच करती है. आहिल हूबहू अपने पिता की कॉपी नजर आते हैं. आहिल और आयुष का तस्वीरों में सेम हेयरडो भी है. आहिल के फीचर्स, समाइल, हेयर स्टाइल, आंखें... सब कुछ अपने पिता से मैच होता है. आयुष इन तस्वीरों में काफी बड़े लग रहे  हैं. आपको भी यकीन नहीं होगा कि कभी अपने मामूजान सलमान की गोद में खेलने वाले आहिल आज इतने बड़े हो गए हैं. 

Advertisement

Harnaaz Kaur Sandhu weight gain reason: क्यों अचानक 3 महीने में बढ़ गया मिस यूनिवर्स हरनाज का वजन? यह बीमारी है वजह
 

आयुष ने बेटे का एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वे पिता से उनके जैसा हेयरस्टाइल बनाने को कह रहे हैं. वे अपने पिता से  अपने हेयर बनाने को कह रहे हैं, वीडियो में आहिल और आयुष का बॉन्ड शानदार नजर आता है. इस क्यूट वीडियो को शेयर करते हुए आयुष ने लिखा- मेरा अलटरनेट प्रोफेशन. वीडियो में आहिल भी ये बात बोलते हुए दिखे कि वो बिल्कुल अपने पिता जैसे दिख रहे हैं. 

वैसे मानना पड़ेगा आहिल और आयुष का बॉन्ड ही नहीं, उनका लुक भी काफी मैच करता है. 

 

Advertisement
Advertisement