scorecardresearch
 

अपनी नई फिल्म में एथलीट बनेंगे आयुष्मान, चौंका सकता है न्यू लुक

सोर्स के मुताबिक, आयुष्मान अपनी नई फिल्म के लुक को छिपा रहे हैं. वे जानबूझकर सोशल मीडिया पर इस लुक को लेकर खुलासा नहीं कर रहे हैं और अपने लुक को लेकर काफी प्रोटेक्टिव बने हुए हैं. चूंकि वे फिल्म में क्रॉस फंक्शनल एथलीट का किरदार निभा रहे हैं, ऐसे में उन्हें अपना बॉडी टाइप पूरी तरीके से बदल देना होगा

Advertisement
X
आयुष्मान खुराना
आयुष्मान खुराना

आयुष्मान खुराना अपनी नई फिल्म में क्रॉस फंक्शनल एथलीट का किरदार निभाने जा रहे हैं. वे इस किरदार के लिए अपने आपको फिजिकली ट्रांसफॉर्म कर रहे हैं. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में एक स्क्रीनशॉट डाला है जिसमें वे अपने ट्रेनर राकेश उदियार के साथ अपनी ट्रेनिंग को लेकर बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस स्टोरी में डायरेक्टर अभिषेक कपूर को भी टैग किया है.

Advertisement

एक सोर्स के मुताबिक, ये साफ है कि आयुष्मान अपनी नई फिल्म के लुक को छिपा रहे हैं. वे जानबूझकर सोशल मीडिया पर इस लुक को लेकर खुलासा नहीं कर रहे हैं और अपने लुक को लेकर काफी प्रोटेक्टिव बने हुए हैं. चूंकि वे फिल्म में क्रॉस फंक्शनल एथलीट का किरदार निभा रहे हैं, ऐसे में उन्हें अपना बॉडी टाइप पूरी तरीके से बदल देना होगा और उनका नया लुक कई लोगों को चौंका सकता है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

My karmic cycle 🚴‍♀️ Always takes me back to my city.

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on

 चंडीगढ़ में भाई के साथ मिलकर घर खरीद चुके हैं आयुष्मान

आयुष्मान फिलहाल चंडीगढ़ में हैं और कोरोना काल के चलते सभी लोगों की तरह ही वे भी ज्यादा बाहर नहीं निकल रहे हैं, ऐसे में उनके लिए अपने इस लुक को छिपाना ज्यादा मुश्किल नहीं होगा. अभिषेक कपूर इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म में आयुष्मान पहली बार वाणी कपूर के साथ काम करते हुए नजर आएंगे. ये फिल्म अक्तूबर में फ्लोर्स पर जाएगी और साल 2021 में रिलीज होगी. वाणी कपूर इसके अलावा अक्षय कुमार के साथ भी फिल्म बेल बॉटम में काम कर रही हैं. 

Advertisement

गौरतलब है कि कोरोना काल के चलते लॉकडाउन में आयुष्मान कई गतिविधियां कर रहे हैं. वे अपने को फिट रखने के लिए साइकिलिंग करते दिखे थे. इसके अलावा वे लॉकडाउन में अपनी कविताओं को पोस्ट कर चुके हैं और कई बार उन्होंने कुछ किस्सों को भी सुनाया था. लॉकडाउन के दौरान आयुष्मान मुंबई में थे लेकिन फिर वे चंडीगढ़ अपने होम टाउन आ गए हैं और पूरी फैमिली एक साथ रह रही है. उन्होंने अपने भाई के साथ मिलकर चंडीगढ़ के पास ही एक घर भी खरीद लिया है जिसकी कीमत 9 करोड़ बताई जा रही है. 


 

Advertisement
Advertisement