पिछले साल डायरेक्टर हंसल मेहता ने देश को आजादी के बाद हुए सबसे बड़े शेयर बाजार घोटाले बारे में बताया था. उनकी सीरीज Scam 1992 ने सभी को इंप्रेस किया था और फिल्म के कलाकार भी रातोरात ही फेमस हो गए. अब उस सफलता के बाद उस सीरीज का सेकेंड सीजन आने को तैयार खड़ा है. इस बार हंसल मेहता दर्शकों को 2003 का 20 हजार करोड़ वाला घोटाला बताने वाले हैं. सीरीज को नाम दिया गया है- Scam 2003: The Curious Case of Abdul Karim Telgi
स्कैम 2003 में क्या होने वाला है?
इस नई सीरीज के जरिए 2003 में हुए स्टैंप घोटाले की इनसाइड स्टोरी बताई जाएगी. दिखाया जाएगा कि कैसे आरोपी अब्दुल करीम तेलगी ने पूरे प्रशसान की आंखों में धूल झोकी थी, कैसे इतना बड़े घोटाले को अंजाम तक पहुंचाया गया. बताया जा रहा है कि ये सीरीज पत्रकार संजय सिंह की किताब रिपोर्टर की डायरी पर आधारित होने वाली है. वहीं इस सीरीज की स्क्रिप्ट के दौरान भी संजय की मदद ली जाएगी. मालूम हो कि स्टैंप घोटाले का पर्दाफाश भी संजय सिंह ने ही किया था. उन्हीं की वजह से अब्दुल करीम को साल 2007 में 30 साल की सजा सुनाई गई थी.
💥 SCAM ALERT! 💥
— Applause Entertainment (@ApplauseSocial) March 4, 2021
We are thrilled to announce the 2nd season of our popular 'Scam' franchise - 'Scam 2003: The Curious Case of Abdul Karim Telgi'. pic.twitter.com/p0hPitrYGd
कौन है अब्दुल करीम तेलगी?
अब्दुल करीम तेलगी की बात करें तो वो कर्नाटक का रहने वाला था. उस पर आरोप था कि वो लंबे समय तक कई लोगों के फेक पासपोर्ट बनाता रहा. नकली स्टैंप पेपर के जरिए उसने कई सालों तक अपने इस कारोबार को अंजाम दिया. पहली बार साल 1991 में उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया था, लेकिन कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं हुई. लेकिन ठीक दस साल बाद 2001 में वो पुलिस की गिरफ्त में आया और फिर 2007 में उसे सजा सुना दी गई. अब्दुल की साल 2017 में मल्टी ऑर्गन फेलियर की वजह से मौत हो गई. अब हंसल मेहता 2022 में सोनी लिव पर उस दिलचस्प कहानी को दिखाने जा रहे हैं. मेकर्स की उस घोषणा के बाद से ही स्टार कास्ट को लेकर चर्चें तेज हैं, लेकिन किसी भी तरह की औपचारिक घोषणा नहीं की गई है.
फिर कास्ट किए जाएंगे प्रतीक गांधी?
वैसे हंसल मेहता की स्कैम 1992 की बात करें तो उस सीरीज में प्रतीक गांधी ने शानदार काम किया था. हर्षद मेहता के रोल में उन्होंने ऐसा कमाल का अभिनय किया कि उन्हें कई सारे अवॉर्ड भी मिले और दर्शकों के दिल में उनकी अलग जगह भी बन गई. सोशल मीडिया की दुनिया में कहा जा रहा है कि स्कैम 2003 में भी प्रतीक को कास्ट किया जा सकता है, लेकिन ये सिर्फ अटकले हैं.