scorecardresearch
 

ड्रग्स रखने के केस में फंसा ABCD फेम एक्टर किशोर शेट्टी, CCB ने किया गिरफ्तार

किशोर ने एक डांस शो में भी पार्टिसिपेट किया था जिसके चलते वह काफी सुर्खियों में रहा था. किशोर पर ड्रग्स कैरी करने का आरोप है और अब इस मामले में उनसे पूछताछ की जाएगी.

Advertisement
X
किशोर अमन उर्फ किशोर शेट्टी
किशोर अमन उर्फ किशोर शेट्टी

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले की तहकीकात में NCB की एंट्री होने की बाद एक्शन काफी बढ़ गया. NCB ने इस मामले में ड्रग्स की खरीद-फरोख्त और बॉलीवुड में ड्रग्स सप्लाई करने वाली चेन को तोड़ने के लिए अब तक कई गिरफ्तारियां की हैं. इस क्रम में अभी पड़ताल और छापों का सिलसिला अभी भी लगातार जारी है.

Advertisement

उधर NCB सुशांत मामले में रिया चक्रवर्ती और शोविक चक्रवर्ती समेत कई गिरफ्तारियां कर चुकी है और इधर सिटी क्राइम ब्रांच (CCB) ने शनिवार को किशोर अमन उर्फ किशोर शेट्टी को ड्रग्स रखने के केस में गिरफ्तार कर लिया है. किशोर एक चर्चित डांसर है और बॉलीवुड फिल्म ABCD में काम करते नजर आ चुका है.

किशोर ने एक डांस शो में भी पार्टिसिपेट किया था जिसके चलते वह काफी सुर्खियों में रहा था. किशोर पर ड्रग्स कैरी करने का आरोप है और अब इस मामले में उनसे पूछताछ की जाएगी. कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री यानि सैंडलवुड में भी ड्रग्स चेन को तोड़ने के लिए जांच-पड़ताल का क्रम पिछले कुछ दिनों में काफी तेज कर दिया गया है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

I don’t smile to hide any pain, or laugh to hold tears back. I smile because I’m happy and laugh because I’m blessed.....#lovelife#keepsmilling#😊😊😊😍💓😎

A post shared by kishore aman shetty official🇮🇳 (@kishore_aman_shetty) on

Advertisement

बॉलीवुड की बात करें तो NCB ने हाल ही में एक बड़े ड्रग पैडलर को छापा मारकर गिरफ्तार किया है जिससे काफी मात्रा में ड्रग्स और कैश बरामद हुआ है. पैडलर के सीधे संबंध रिया शोविक और बॉलीवुड के अन्य कई बड़े कलाकारों से बताए जा रहे हैं. देखना होगा कि इस माामले में अभी किन कलाकारों के नाम सामने आने बाकी हैं.

ये भी पढ़ें-

 

Advertisement
Advertisement