scorecardresearch
 

अब्दू रोजिक का पहला हिंदी सॉन्ग 'छोटा भाईजान' हुआ रिलीज, बोले- हिंदी बोल नहीं सकता, पर...

अब्दू रोजिक का पहला हिंदी सॉन्ग 'छोटा भाईजान' यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है. हर ओर इस गाने की धूम मच गई है. अब्दू ने अपना यह सॉन्ग सलमान खान भाईजान को डेडीकेट किया है. हालांकि, अब्दू को हिंदी सही ढंग से बोलनी नहीं आती है, लेकिन उन्होंने एक कोशिश जरूर की है. फैन्स का इस वीडियो के जरिए उन्हें सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद भी कहा है.

Advertisement
X
अब्दू रोजिक
अब्दू रोजिक

'बिग बॉस 16' की हर जगह धूम मची है. और इसमें आने वाले तजाकिस्तानी सिंगर अब्दू रोजिक की भी. अब्दू के वैसे तो कई चाहने वाले हैं, लेकिन इस शो के जरिए इनकी संख्या बहुत तेजी से बढ़ती नजर आ रही है. इंस्टाग्राम पर अब्दू रोजिक की टीम एक्टिवली कॉन्टेंट को पोस्ट करती नजर आ रही हैं. अब्दू रोजिक को घर के अंदर गए एक हफ्ता हुआ है और इधर इनका पहला हिंदी गाना 'छोटा भाईजान' रिलीज हो गया है. फैन्स को ट्रीट देते हुए अब्दू रोजिक ने अपना यह सॉन्ग लॉन्च किया है. यूट्यूब पर इसका वीडियो खूब देखा जा रहा है. हालांकि, अब्दू रोजिक को हिंदी ठीक तरह से बोलनी नहीं आती है, लेकिन सलमान खान को अपना यह गाना डेडीकेट करते हुए अब्दू रोजिक ने एक कोशिश जरूर की है. 

Advertisement

अब्दू रोजिक ने शेयर की सलमान के नाम पोस्ट
अब्दू रोजिक ने इंस्टाग्राम पर जो पोस्ट शेयर की है, उसमें लिखा है, "आज 8 अक्टूबर 2022 में मैं अपना पहला हिंदी गाना लॉन्च कर रहा हूं. मेरा यह बचपन से ही सपना रहा है कि मैं एक हिंदी गाना रिलीज करूंगा. तजाकिस्तान के अपने गांव में मैं पुरानी कैसेट्स पर पुरानी हिंदी फिल्में देखा करता था. मैं पर्सनली अपने इस गाने को सलमान खान सर भाईजान को डेडीकेट कर रहा हूं, जिन्होंने मुझे इंडिया आने के लिए प्रेरित किया. इन्होंने मुझे अपनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में काम करने का मौका दिया. मैं अब भी हिंदी ठीक तरह से बोल नहीं पाता हूं, इंग्लिश भी बहुत टूटी-फूटी बोलता हूं. पांच महीने पहले तक तो मेरा यही हाल था, लेकिन मैंने कोशिश की है. आप सभी को ढेर सारा प्यार मुझे सपोर्ट करने के लिए."

Advertisement

अब्दू रोजिक ने आगे कहा कि मुझे बचपन से ही हिंदी म्यूजिक पसंद रहा है. इसे देखता और सुनता भी था. हिंदी गाना गाने का यह मेरा पहला अटेंप्ट है. मैं सभी लोगों को और अपनी टीम को शुक्रिया कहना चाहता हूं, जिन्होंने मुझमें यकीन दिखाया. इंडिया में मेरी जर्नी पर राहुल नारायण ने विश्वास दिखाया. उम्मीद करता हूं कि आप सभी को यह पसंद आएगा. आप सभी मेरे लिए वोट करेंगे और यूट्यूब पर इस सॉन्ग को लेकर कॉमेंट करेंगे. 

इस वीडियो सॉन्ग में आप लोग देख सकते हैं कि अब्दू रोजिक, सलमान खान के कई अवतार लिए नजर आ रहे हैं. दबंग स्टाइल में उनका सिग्नेचर स्टेप भी करते दिख रहे हैं. इस गाने को अब्दू रोजिक ने अपनी आवाज दी है. गाने को रिलीज हुए कुछ ही घंटे हुए हैं. इसपर 25 हजार से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. फैन्स के बीच अब्दू रोजिक का यह गाना जल्द ही वायरल होता दिखेगा, ऐसी उम्मीद जताई जा रही है.  

 

Advertisement
Advertisement