बॉलीवुड में कई सितारे ऐसे हैं, जिन्हें अच्छा काम करने के बावजूद वो मुकाम हासिल नहीं हुआ, जो उन्हें मिलना चाहिए. अभय देओल भी इन्हीं सितारों में से एक हैं. 15 मार्च को अभय अपना 47वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. अभय देओल देव डी, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, रांझणा और चक्रव्यूह जैसी तमाम बेहतरीन फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जौहर दिखा चुके हैं.
इसमें कोई दोराय नहीं है कि वो अच्छे अभिनेता हैं, लेकिन अक्सर वो एक्टिंग नहीं, बल्कि अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. अभय देओल के जन्मदिन पर आज उनके ऐसे ही बयानों पर नजर डालते हैं.
डायरेक्टर ने मारा थप्पड़
करीब एक साल पहले अभय देओल ने इंडस्ट्री को लेकर कई सारी बातें शेयर की. अभय देओल ने एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा, 'जब आप अपने दिल की सुनते हैं, तो लोग आपको ऐसा महसूस कराएंगे, जैसे आप गलत हैं और आपको खुद पर शक होगा. एक फिल्ममेकर ने सरेआम मेरी बेइज्जती की थी, मुझे थप्पड़ मारा था. मेरे बारे में झूठी अफवाह भी फैलाई थी.'
लगी शराब की लत
देव डी अभय देओल की सुपरहिट फिल्मों में से एक है. देव डी के बाद अभय ने इस पर बात करते हुए कहा था, 'वो फिल्म के बाद शराब के आदी हो गए थे. उन्हें शराब की ऐसी लत लगी कि वो सालभर तक इससे बाहर नहीं आ सके.'
अनिल कपूर पर लगाए आरोप
अभय देओल सोनम कपूर स्टारर फिल्म आयशा में लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म रिलीज के बाद अभय ने फिल्म की काफी आलोचना की थी. अभय देओल के बाद अनिल कपूर ने कॉफी विद करण में इसपर बात की. अनिल कपूर ने कहा कि अभय देओल को मदद की जरुरत है. उसके साथ कहीं ना कहीं बहुत गलत हुआ है.
इंडस्ट्री में नहीं होते फिट
अभय देओल एक इंटरव्यू में ये भी कह चुके हैं कि वो इंडस्ट्री में एकदम फिट नहीं होते हैं. इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, 'मुझे ऐसा लगता है कि मैं इंडस्ट्री में मिसफिट हूं. ये गुटबाजी है. इस बारे में हम सभी जानते हैं. इंडस्ट्री में कई सारे गिरोह या ग्रुप हैं. आप खुद को उनमें से किसी ना किसी का हिस्सा समझते हैं. एक तरह से यह एक जाति संबंधी सोच लगती है. आप अपना एक ग्रुप ढूंढिए और फिर वो आपको सपोर्ट करेंगे. फिर आप वहां फिट हो जाते हैं. मैंने कभी इसकी कोशिश नहीं की, क्योंकि मुझे नहीं पता था कि मैं किसी के साथ फिट हो पाता था या नहीं.'
स्टार्स को सुनाई खरी-खोटी
अमेरिका में जॉर्ज फ्लॉएड की मौत के बाद ब्लैक लिव्स मैटर आंदोलन छिड़ चुका था. कई बॉलीवुड स्टार्स ने सोशल मीडिया पर इस संबंध में मैसेज शेयर किए. इस दौरान अभय ने उन सेलेब्स पर निशाना साधा था, जो अपने ही देश में रंगभेद को बढ़ावा देते हैं और फेयरनेस क्रीम का दावा करने वाली क्रीम को प्रमोट करते हैं.
अभय देओल ने जब भी कुछ बोला दिल से बोला. इसलिए उनकी एक खास ऑडियंस है.
Happy Birthday Abhay Deol!