बॉलीवुड इंडस्ट्री में सबसे कम एक्टिव रहने वाले एक्टर अभय देओल, सोशल मीडिया पर भी कुछ खास एक्टिव नहीं रहते हैं, लेकिन ऑस्कर 2022 में इस बार विल स्मिथ और क्रिस रॉक का ड्रामा यह खुद को री-क्रिएट करने से रोक भी नहीं पाए हैं. दरअसल, अभय देओल ने एक बूमेरैंग वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह विल स्मिथ और क्रिस रॉक के बीच का ड्रामा अपनी दोस्त के साथ शेयर करते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही अभय देओल ने इस ड्रामा पर अपना लुकआउट भी रखा है.
वीडियो हो रहा वायरल
ब्लैक एंड व्हाइट वीडियो में अभय देओल को उनकी दोस्त थप्पड़ मारती नजर आ रही हैं. अभय देओल ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "अनीता रानी मेरी दोस्त, मुझे ऑस्कर्स के बारे में बता रही थीं. मैं होता तो उठता और अपना दूसरा गाल भी आगे कर देता, अगर मुझे यह पता होता कि मेरे पास क्या आने वाला है." अभय देओल के इस वीडियो पर एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने रिएक्ट करते हुए हंसने वाली इमोजी बनाई है. फैन्स भी इस वीडियो को देख अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.
ऑस्कर 2022 में विल स्मिथ और क्रिस रॉक के बीच घटी घटना काफी तूल पकड़ती दिखाई दे रही है. इसके ईर्द-गिर्द कई कॉन्ट्रोवर्सीज भी हो रही हैं. क्रिस रॉक ने विल स्मिथ की पत्नी को लेकर काफी खराब कॉमेंट कर दिया था, जिसके बाद एक्टर का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया था. विल स्मिथ ने क्रिस रॉक को स्टेज पर जाकर थप्पड़ मार दिया था. हालांकि, विल स्मिथ ने अब एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए क्रिस रॉक से माफी मांग ली है.
Juhi Chawla संग Sunny Deol का रोमांस, देखकर रो पड़े बेटे करण देओल
अभय देओल के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत साल 2005 में फिल्म 'सोचा न था' से की थी. इसके बाद अभय देओल 'एक चालीस की लास्ट लोकल', 'देव डी', 'ओए लकी लकी ओए', 'जिन्दगी न मिलेगी दोबारा', 'रांझणा' और 'हैप्पी भाग जाएगी' में नजर आए. अभय देओल के शानदार एक्टर हैं और यह बात उनके फैन्स अच्छी तरह जानते हैं. हालांकि, इस समय तो अभय देओल किसी भी प्रोजेक्ट में नजर नहीं आने वाले हैं. अभी अभय देओल घूमने-फिरने पर फोकस रख रहे हैं.