बॉलीवुड एक्टर अभय देओल को 'देव डी', 'ओये लक्की लक्की ओये' और 'एक चालीस की लास्ट लोकल' जैसी फिल्मों में जनता ने बहुत पसंद किया. उन्होंने पर्दे पर अक्सर ऐसे किरदार निभाए हैं, जो लीक से हटकर हैं.
अपने कजिन भाइयों सनी देओल और बॉबी देओल से बिल्कुल अलग तरह की फिल्में करने वाले अभय ने अब अपनी इस चॉइस को लेकर बात की है. शबाना आजमी और जीनत अमान के साथ फिल्म 'बन टिक्की' से कमबैक करने जा रहे अभय ने 'पॉलिटिकली इनकरेक्ट' होने और अपनी सेक्सुअलिटी को लेकर भी बात की.'
'मेरी कोई सेक्सुअलिटी नहीं'
अभय की अगली फिल्म 'बन टिक्की' डायरेक्टर फराज आरिफ अंसारी के साथ है, जो पब्लिकली अपने आप को क्वियर बता चुके हैं और खुद को 'नॉन बाइनरी' यानी ऐसा व्यक्ति मानते हैं जो पुरुष या महिला की ट्रेडिशनल परिभाषाओं में नहीं आते.
अभय ने द डर्टी मैगजीन से बात करते हुए बताया कि वो सेक्सुअलिटी को किस तरह देखते हैं. उन्होंने कहा, 'एक स्पेक्ट्रम के तौर पर, मैं सेक्सुअलिटी पहचानने के वेस्टर्न तरीके से इनकार करता हूं क्योंकि ये बहुत ब्लैक एंड वाइट है. पूर्व का तरीका बहुत अलग है, ये हम सभी को पहचान देता है. मैं अपनी कोई सेक्सुअलिटी नहीं मानता, ये कंट्रोवर्शियल साउंड करता है लेकिन मेरे लिए ये कोई ऐसी चीज नहीं है जो मुझे डिफाइन करे.'
अभय ने कहा कि उनकी राय में 'हम सभी They/Them' हैं. बता दें, जो व्यक्ति पुरुष या महिला की ट्रेडिशनल जेंडर परिभाषाओं से खुद को कनेक्ट पाते हैं, वो अंग्रेजी के 'He/She' या 'Him/Her' सर्वनाम का इस्तेमाल करते हैं. और नॉन-बाइनरी व्यक्ति अपने लिए 'They/Them' का प्रयोग करते हैं.
अभय के हिसाब से क्या है 'मस्क्युलिनिटी'?
इंटरव्यू में अभय ने कहा कि उनके हिसाब से 'मस्क्युलिनिटी' यानी पौरुष का मतलब है 'किसी को सुरक्षित और सम्मिलित महसूस करवाने की क्षमता.' उन्होंने कहा कि एक पुरुष के तौर पर उन्हें एक 'रक्षक या प्रोवाइडर' जैसा महसूस होता है. अभय ने ये भी कहा कि 'अगर कोई महिला आगे बढ़कर लीड करना चाहती है तो वो आगे बढ़कर लीड करने का अपना सेन्स खुशी-खुशी छोड़ सकते हैं.'
अभय पिछले कुछ समय से बहुत कम प्रोजेक्ट्स में नजर आते हैं. ऐसे में अक्सर फैन्स और फिल्म लवर्स कहते हैं कि वो आखिर कहां छुपे हुए हैं. उन्होंने अब कहा है कि वो कहीं 'छुपे' नहीं हैं, बल्कि अपना ज्यादातर वक्त, अपने गोवा वाले घर में बिताते हैं. अभय ने ये भी कहा कि पिछले 9 सालों में उन्होंने अपना काफी वक्त लॉस एंजेलिस में बिताया है, जो बहुत अच्छा है क्योंकि वहां उन्हें कोई नहीं पहचानता.