अभिनेत्री रूबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला अपने वेकेशन के पलों की अपडेट सोशल मीडिया पर देते रहते हैं. हाल ही में दोनों अपना मॉलदीव हॉलीडे से वापस लौटे हैं. अभिनव ने मालदीव की स्पेशल मोमेंट की तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर पर एक फैन ने पोस्ट पर कमेंट किया आपके पास तो चांद है. निक्की तंबोली ने कहा ट्रू दैट.
तस्वीर में पूल के किनारे बैठे अभिनव शर्टलैस नजर आ रहे हैं, वहीं रूबीना बिकनी पहने अभिनव की गोद में बैठी हुई काफी अट्रैक्टिव लग रही हैं. अपने हुस्न से सभी को दीवाना बनाने वाली रूबीना ने मालदीव टूर की कई फोटोज और वीडियो अपने फैंस के साथ शेयर की थी, जिन्हें लोग अभी तक भूल नहीं पाए हैं.
बिग बॉस 14 से ही फैंस ने इस कपल को प्यार देना शुरू कर दिया है हालांकि खबर यह आई थी की शादी के बाद रूबीना और अभिनव तलाक लेने वाले थे, लेकिन बिग बॉस शो ने दोनों को एक कर दिया. तब से ही दोनों की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा बढ़ी हुई है.और अब दोनों के प्यार को देखकर लगता है इनका रिश्ता मजबूत हो गया है.
Raja Hindustani 25 years: जब जमा देने वाली ठंड के बीच करिश्मा कपूर ने आमिर संग दिया किसिंग सीन
हाल ही में देखा गया कि अभिनव और रूबीना अपना वेकेशन स्पिति वैली में मना रहे थे.