scorecardresearch
 

Abhishek Bachchan की 'दसवीं' प्रमोट करने पर Amitabh Bachchan की दो टूक, बोले- क्या कर लोगे?

पिछले कुछ सालों में अभिषेक बच्चन अपने किरदारों के साथ एक्सपेरीमेंट करते आये हैं. 7 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई  'दसवीं' में अभिषेक अनपढ़ और भ्रष्ट पॉलिटीशियन गंगा राम चौधरी के रोल में दिखाई दिये. गंगा राम चौधरी के रोल में वो कुछ नया और चैलेंजिंग करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
अभिषेक बच्चन, अमिताभ बच्चन
अभिषेक बच्चन, अमिताभ बच्चन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ट्रोल करने वालों को बिग बी का जवाब
  • अभिषक का हसौला बढ़ातें हैं बच्चन साहब

अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की फिल्म 'दसवीं' (Dasvi) रिलीज हो चुकी है. फिल्म हो सीरीज अभिषेक रिलीज से पहले अपने हर प्रोजेक्ट का जमकर प्रमोशन करते नजर आते हैं. या यूं कहें कि वो अपनी फिल्म और सीरीज के प्रमोशन में किसी तरह की कमी नहीं छोड़ते. ऐसे में महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी उनका साथ देते नजर आते हैं.

Advertisement

बिग बी करते हैं बेटे की फिल्म का प्रमोशन  
बिग बी हमेशा ही सोशल मीडिया पर बेटे अभिषेक के काम को काम प्रमोट करते देखे जाते हैं. पिछले कुछ दिनों से वो 'दसवीं' का प्रमोशन भी करके अभिषेक का हौसला बढ़ा रहे थे. पर शायद कुछ लोगों को अमिताभ बच्चन का जूनियर बच्चन की फिल्म का प्रमोशन करना रास नहीं आया है. जिसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.

Dasvi Film Review: फेल हुई 'दसवीं', कमजोर कहानी ने Abhishek-Nimrat की अच्छी एक्टिंग को डुबोया

अब जब बात बेटे पर आई है, तो भला बच्चन साहब कैसे चुप रहते. दिल्ली में काम में बिजी रहते हुए बच्चन साहब ने ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया है. बिग बी ट्वीट करते हुए लिखते हैं, 'जी हां हुजूर, मैं करता हूं, बधाई, प्रचार, मंगलाचार. क्या कर लोगे?'. इतना लिख कर बॉलीवुड महानायक ने बता दिया कि उन्हें लोगों की फालतू बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता. वो कल भी अभिषेक के काम को प्रमोट करते थे और हमेशा ही करते रहेंगे. 

Advertisement

पूल में Himanshi Khurana का दिखा स्टाइलिश अवतार, मालदीव में बिता रहीं सुकून के पल

किरदारों के साथ करते हैं एक्सपेरीमेंट
पिछले कुछ सालों में अभिषेक बच्चन अपने किरदारों के साथ एक्सपेरीमेंट करते आये हैं. 7 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई 'दसवीं' में अभिषेक अनपढ़ और भ्रष्ट पॉलिटीशियन गंगा राम चौधरी के रोल में दिखाई दिये. गंगा राम चौधरी के रोल में वो कुछ नया और चैलेंजिंग करते नजर आ रहे हैं, जिसे फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं. 

चलो भी बिग बी को जो कहना था उन्होंने कह दिया. आपको कुछ कहना है?

 

Advertisement
Advertisement