अभिषेक बच्चन इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं. वे आए दिन यूजर्स के मैसेजेज का जवाब देते रहते हैं. उन्होंने कई बार ट्रोलर्स को भी मुंहतोड़ जवाब दिया है. इसी कड़ी में एक बार और अभिषेक ने उन्हें नपोटिज्म का प्रोडक्ट कहने वाले यूजर को तगड़ा जवाब देकर उनकी बोलती बंद कर दी है.
अभिषेक ने लिखा- 'आपको सही जानकारी नहीं है, आप अपरिपक्व और नासमझ हैं. गलत और फर्जी बातों का विश्वास करना बंद करें. प्लीज, अपनी पत्नी और परिवार के लिए'. दरअसल, यूजर ने उन्होंने नेपोटिज्म का प्रोडक्ट कहते हुए लिखा था- 'हे! प्रोडक्ट ऑफ नेपोटिज्म, अगर आप स्ट्रगल कर रहे हैं तो आशा करता हूं कि आपके जैसा स्ट्रगल हर किसी को दे. मैं और मेरी पत्नी पिछले कुछ समय से यूट्यूब वीडियोज बना रहे हैं, पर यह आपके बड़े बैनर की फिल्मों से अलग है. क्योंकि यह हम अपने दम पर कर रहे हैं, हम अपने पापा को पैरवी करने के लिए नहीं कहते'. यूजर के इस बात का जवाब देते हुए अभिषेक ने उन्हें बड़ी सहजता से जवाब दिया है.
You are ill informed, immature and naive. Stop believing incorrect and bogus narratives. Think! Please, for your wife’s and family’s sake.
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) October 2, 2020
पहले भी अभिषेक के जवाब ने जीता है फैंस का दिल
अभिषेक पहले भी अपने ट्रोलर्स को जवाब दे चुके हैं और हर बार उनका जवाब फैंस का दिल जीत लेता है. पिछले दिनों एक ट्रोल ने अभिषेक से पूछा कि द्रोणा जैसी फ्लॉप फिल्म करने के बाद आपको काम कैसे मिला? अभिषेक ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- मुझे नहीं मिली थीं. मुझे कुछ फिल्मों से निकाल भी दिया था और मुझे फिल्मों में कास्ट नहीं किया जा रहा था. लेकिन हम हमेशा उम्मीदों में जीते हैं और लगातार मेहनत करते रहते हैं और अपने लक्ष्य के प्रति काम करते रहते हैं. आपको रोज उठना होता है और अपने अस्तित्व को लेकर लड़ाई लड़नी होती है. जिंदगी में कुछ भी आसानी से नहीं मिलता है. जब तक जीवन है, संघर्ष है'.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिषेक को पिछली बार वेब सीरीज ब्रीद 2 में देखा गया था. इस सीरीज में उनके साथ अमित साध ने भी काम किया था. सीरीज में अभिषेक के काम को काफी सराहा गया था. उनकी अपकमिंग फिल्मों में बिग बुल, लूडो, बॉब बिस्वास शामिल है.