scorecardresearch
 

बेटे अभिषेक के नाम अमिताभ की पोस्ट- अब वो मेरा हाथ पकड़ सहारा देता है

तस्वीरों को शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा है- एक जमाने में मैं उसका हाथ पकड़ता था, अब वो मेरा हाथ पकड़ सहारा देता है.

Advertisement
X
अमिताभ और अभिषेक
अमिताभ और अभिषेक

एक्टर अभिषेक बच्चन आज अपना 45वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है और उनके शानदार फिल्मी करियर की दुआ मांग रहा है. लेकिन इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम आता है महानायक अमिताभ बच्चन का जिन्होंने अपने बेटे के लिए इस खास दिन पर एक खास पोस्ट लिखी है. अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर दो अनसीन फोटो शेयर की हैं.

Advertisement

अभिषेक के लिए अमिताभ की बर्थडे पोस्ट

उन दो तस्वीरों में अमिताभ बच्चन ने जिंदगी की वो सच्चाई बयां की है जो ना सिर्फ खूबसूरत है बल्कि कई मायनों में भावुक कर देने वाली है. एक्टर ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें एक तरफ अमिताभ, अभिषेक का हाथ पकड़ चल रहे हैं, वहीं दूसरी फोटो में अभिषेक ने अमिताभ का हाथ पकड़ रखा है. तस्वीरों को शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा है- एक जमाने में मैं उसका हाथ पकड़ता था, अब वो मेरा हाथ पकड़ सहारा देता है. सोशल मीडिया पर अमिताभ की ये भावुक पोस्ट ट्रेंड कर रही है. फैन्स इस पर लगातार कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

पिता-बेटे की शानदार बॉन्डिंग

वैसे मालूम हो कि अमिताभ और अभिषेक एक बेहतरीन बॉन्डिंग शेयर करते हैं. सोशल मीडिया पर कई मौकों पर अमिताभ ने अभिषेक संग ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं जिन्हें देख सभी इस जोड़ी की तारीफ करने को मजबूर हो जाते हैं. अभिषेक भी इस ट्रेंड को अपने सोशल मीडिया पर लगातार जारी रखते हैं और अपने पिता संग अनसीन फोटोज शेयर करते रहते हैं.

Advertisement

वैसे जब दोनों अमिताभ और अभिषेक कोरोना की चपेट में आए थे, उस समय भी उनकी बॉन्डिंग ने सभी का ध्यान खींचा था. अगर एक तरफ अमिताभ, अभिषेक को स्वस्थ देखना चाहते थे तो वहीं अभिषेक भी लगातार अपने पिता का हेल्थ अपडेट ले रहे थे. पिता-बेटे की वो बॉन्डिंग पूरी दुनिया ने देखी थी और उसकी जमकर तारीफ भी हुई.

Advertisement
Advertisement