scorecardresearch
 

4 साल में दी थीं 17 फ्लॉप फिल्में, OTT कैसे बदलने जा रहा अभिषेक की किस्मत

अब कोरोना काल में अभिषेक बच्चन ने फिर खुद को साबित करने का काम किया है. जब सभी के बिजनेस ठंडे पड़ रहे थे, जब काम के लिए मारामारी दिख रही थी, उस समय अभिषेक ने शानदार काम कर अपना लोहा मनवाया.

Advertisement
X
अभिषेक
अभिषेक

बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे और एक्टर अभिषेक बच्चन ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री में अपने 20 साल पूरे किए हैं. अब कहने को अभिषेक को अपने पिता जितनी शोहरत तो नहीं मिली है लेकिन उनके काम ने उन्हें भी लोकप्रिय बना दिया है. अगल-अलग एक्सपेरिमेंट कर अभिषेक ने खुद को बतौर अभिनेता साबित किया है. कभी धूम के ऑफिसर बन उन्होंने इंप्रेस किया तो कभी गुरु में बिजनेसमैन बन सभी का दिल जीता.

Advertisement

चार साल में अभिषेक की 17 फ्लॉप

लेकिन ये बात कम ही लोगों को पता है कि अभिषेक बच्चन ने अपने करियर में ऐसा पड़ाव भी देखा है जब उन्हें 17 फ्लॉप फिल्मों का बोझ झेलना पड़ गया था. मात्र चार साल में एक्टर ने अपने नाम 17 फ्लॉप फिल्में कर ली थीं. ये दौर भी अभिषेक की जिंदगी में तब आया था जब उन्होंने अपना फिल्मी करियर शुरू ही किया था. ऐसे में उन शुरुआती झटकों की वजह से मेकर्स का भी अभिषेक में भरोसा कम हुआ और उन्हें अच्छे प्रोजेक्ट नहीं मिले. बीच-बीच में कुछ फिल्में हिट भी हुईं, लेकिन दर्शकों के दिल में वे कुछ खास जगह बनाती नहीं दिखीं.

देखें: आजतक LIVE TV 

ओटीटी ने अभिषेक की किस्मत बदली

अब कोरोना काल में अभिषेक बच्चन ने फिर खुद को साबित करने का काम किया है. जब सभी के बिजनेस ठंडे पड़ रहे थे, जब काम के लिए मारामारी दिख रही थी, उस समय अभिषेक ने शानदार काम कर अपना लोहा मनवाया. उनकी वेब सीरीज ब्रीद सीजन 2 ने कमाल का प्रदर्शन किया. उस सीरीज ने अभिषेक को  नई पहचान दी. वहीं उस सीरीज की वजह से ही अभिषेक को ओटीटी के रूप में एक ऐसा प्लेटफॉर्म मिल गया जहां उन्होंने खुद के लिए अगल जगह बना ली.

Advertisement

अभिषेक के करियर की संजीवनी बूटी

इस समय अभिषेक बच्चन ओटीटी की वजह से सुर्खियों में चल रहे हैं. उनकी फिल्म बिग बुल और बॉब बिस्वास जल्द ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही हैं. दोनों ही फिल्मों को लेकर जबरदस्त बज है और कहा जा रहा है कि अभिषेक का किरदार सभी को हैरान करने वाला है. ऐसे में सभी यही कह रहे हैं कि ओटीटी अभिषेक बच्चन के करियर की वो संजीवनी बूटी है जो उन्हें फिर इस इंडस्ट्री में खुद को साबित करने का सुनहरा मौका दे रही है.

Advertisement
Advertisement