2003 में एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल का सिलेब्रिटी चैट शो आया करता था. जिसमें उस वक्त कई एक्टर के इंटरव्यू लिए जाते थे. रॉनडवू विद सिमी ग्रेवाल शो में सिमी सिलेब्रिटीज से सवाल जवाब किया करती थीं. एक बार जब अभिषेक बच्चन चैट शो में बातचीत करने पहुंचे तो कुछ ऐसा हुआ कि पूरी टीम हंसने लगी.
सिमी ने शेयर किया थ्रोबैक वीडियो
सिमी ग्रेवाल ने सालों बाद यह वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. बिहाइंड द सीन वीडियो में अभिषेक बच्चन को साउंड चेक के लिए कुछ कहने के लिए कहा गया. अभिषेक ने ऐसा जवाब दिया कि सब हंस पड़े. उन्होंने कहा हाय, मैं अभिषेक बच्चन हूं और आप देख रहे हैं. फिर सिमी ने उनकी मदद करते हुए कहा रॉनडवू विद सिमी ग्रेवाल . अभिषेक ने आगे कहा जी रॉनडवू विद सिमी आंटी.
Aditya Narayan और Shweta Agarwal का मैटरनिटी शूट, मोनोक्रोम फोटो में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
अभिषेक ने सिमी को कहा आंटी
सिमी ने तुरंत कहा नहीं तुम मुझे आंटी कहकर नहीं बुला सकते. अभिषेक कहते हैं तो फिर क्या कहकर बुलाऊं. फिर सिमी कहती हैं आप मुझे क्या कहकर बुलाएंगे. अभिषेक ने जवाब दिया ओपरा. और सभी हंसने लगते हैं. मजाक करते हुए अभिषेक आगे कहते हैं. "आइये हम खेलते हैं कौन बनेगा करोड़पति". यह लाइन आप सभी ने कई बार सुनी होगी. लाइन अभिषेक के पिता एक्टर अमिताभ बच्चन के शो केबीसी की है. अमिताभ गेम की शुरुआत करते वक्त यह लाइन बोलते हैं. वीडियो में अपनी ही हरकतों पर हंसते हुए अभिषेक ने कहा, "मुझे लगता है कि मुझे इंटरव्यू से पहले बाहर कर दिया जाएगा".
फराह ने की अभिषेक की तारीफ
इस थ्रोबैक वीडियो को शेयर करते हुए सिमी ने कैप्शन में लिखा मेरे फेवरेट रॉनडवू @bachchan #RendezvousWithSimiGarewal #BehindTheScenes #CANDID #Bollywood. पोस्ट पर कमेंट करते हुए डायरेक्टर फराह खान ने लिखा उनके पास अच्छा सेंस ऑफ ह्यू्मर है. अभिषेक ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर हंसने वाली इमोजी के साथ क्लिप शेयर करते हुए फिर सिमी को चिढ़ाया और लिखा, थैंक यू सिमी आंटी... सॉरी, ओपरा.
अभिषेक फिलहाल शूटिंग में बिजी
वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिषेक ने अपनी आने वाली फिल्म घूमर की शूटिंग शुरू कर दी. फिल्म का निर्देशन और प्रोडक्शन आर बाल्की कर रहे हैं. अभिषेक आर बाल्की के साथ यह दूसरी फिल्म करने जा रहे हैं. इससे पहले दोनों फिल्म पा कर चुके हैं. जिसमें अमिताभ बच्चन और विद्या बालन भी थे. वहीं अभिषेक बच्चन आखिरी बार बॉब बिस्वास में नजर आए थे.