scorecardresearch
 

फिल्म हिट कराने के लिए अभिषेक बच्चन ने नाम में जोड़ा A? क्या कहती है न्यूमरोलॉजी

कई ऐसे सेलेब्स हैं जो ज्योतिष विद्या में काफी विश्वास दिखाते हैं. जिन्हें नंबर के खेल में भरोसा होता है. जब वो भरोसा अटूट हो जाता है तब सेलेब्स अपना नाम बदना शुरू कर देते हैं.

Advertisement
X
अभिषेक बच्चन
अभिषेक बच्चन

एक्टर अभिषेक बच्चन ने बॉलीवुड में एक लंबा सफर तय कर लिया है. उन्होंने हिट-फ्लॉप दोनों फिल्मों में काम किया है. कभी जबरदस्त सक्सेस मिल गई तो कभी नेपोटिज्म के बाणों ने उनके करियर को चोटिल करने का काम किया. लेकिन सक्सेस पाने की चाह में सिर्फ मेहनत या अच्छी एक्टिंग मायने नहीं रखती है. कई ऐसे सेलेब्स हैं जो ज्योतिष विद्या में काफी विश्वास दिखाते हैं. जिन्हें नंबर के खेल में जरूरत से ज्यादा भरोसा होता है. जब वो भरोसा अटूट हो जाता है तब सेलेब्स अपना नाम बदना शुरू कर देते हैं.

Advertisement

अभिषेक बच्चन ने बदला अपना नाम?

अब अभिषेक बच्चन ने भी कुछ ऐसा ही किया है. अपने करियर में पहली बार अभिषेक ने अपने नाम में बदलाव किया है. एक्टर की फिल्म बिग बुल का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसे अगर ध्यान से देखा जाए तो पता चलता है कि एक्टर ने अब अपने नाम में एक एक्स्ट्रा 'A' जोड़ लिया है. अब वे फिल्मों में Abhishek Bachchan  के बजाय Abhishek A Bachchan लिख रहे हैं. अब कहने को  एक्टर ने सिर्फ एक अक्षर जोड़ा है, लेकिन Numerology की दुनिया में इसके अलग ही मायने बताए जाते हैं.

फ्लॉप होने का डर या फिर गुड लक?

कहा जाता है कि अपने नाम में एक्स्ट्रा 'A'  जोड़ने से जिंदगी में पॉजिटिव रिजल्ट मिलना शुरू हो जाते हैं. इसे गुड लक के तौर पर भी देखा जाता है. ऐसे में बिग बुल का ट्रेलर देख कयास लग रहे हैं कि अभिषेक भी अब इस Numerology में विश्वास करने लगे हैं. उन्हें भी अपनी जिंदगी में उस लक फैक्टर की जरूरत आ पड़ी है. वैसे ये पहली बार नहीं है जब अभिषेक ने अपना नाम बदला हो. इससे पहले जब एक्टर की फिल्म लूडो रिलीज हुई थी, उस समय भी उनका नाम Abhishek A Bachchan लिखा गया था. फिल्म को तारीफ भी मिली थी. 

Advertisement

वैसे नाम का ये बदलाव बदलाव अभी के लिए सिर्फ फिल्मों तक सीमित है, सोशल मीडिया पर एक्टर का नाम Abhishek Bachchan  ही लिखा है.

नाम बदलना पुरानी परंपरा

मालूम हो कि बॉलीवुड में अपना नाम बदलने का ट्रेंड काफी पुराना है और कई सेलेब्स ने बढ़िया लक की वजह से ऐसा कर भी रखा है. इस लिस्ट में आयुष्मान खुराना, रानी मुखर्जी, तुषार कपूर, अजय देवगन,विवेक ओबेराय ऋतिक रोशन जैसे कई नाम शामिल हैं. किसी ने अपने नाम से कोई अक्षर हटा लिया है तो किसी ने जोड़ लिया है. इस बदलाव से मिलने वाली सफलता का एकता कपूर के 'क' से शुरू होने वाले शो सबसे बड़ा सबूत हैं. 

Advertisement
Advertisement