scorecardresearch
 

Bhai Dooj पर शरारती हुए अभिषेक बच्चन, यूं मुंह बनाकर बहन श्वेता को चिढ़ाया, Photos

अमिताभ बच्चन की बड़ी बेटी और परिवार की लाडली श्वेता बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज पोस्ट की हैं. जहां वो छोटे भाई अभिषेक के साथ भाई दूज के मौके पर पोज देती दिख रही हैं. सोफे पर अभिषेक बच्चन के साथ बैठी श्वेता के एक्सप्रेशन देखने लायक लगे.

Advertisement
X
अभिषेक बच्चन, श्वेता बच्चन
अभिषेक बच्चन, श्वेता बच्चन

बॉलीवुड में बच्चन परिवार का अपना ही एक अलग स्वैग है. हो भी क्यों ना, आखिर मेगा स्टार से लेकर सभी बड़े सितारों का जमावड़ा जो इस घर में है. लेकिन एक बात जो इस परिवार को खास बनाती है, वो ये कि बच्चन फैमिली हमेशा डाउन-टू-अर्थ रहती है और पारिवारिक रिश्तों की मजबूती का संदेश देती है. भाई दूज के मौके पर भी ये प्यार और अपनापन देखने को मिला. 

Advertisement

श्वेता ने शेयर की भाई दूज की फोटोज

अमिताभ बच्चन की बड़ी बेटी और परिवार की लाडली श्वेता बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज पोस्ट की हैं. जहां वो छोटे भाई अभिषेक के साथ पोज देती दिख रही हैं. सोफे पर अभिषेक बच्चन के साथ बैठीं श्वेता के एक्सप्रेशन देखने लायक लगे. वहीं अभिषेक भी उन्हें चिढ़ाने के एक्सप्रेशन देते दिख रहे हैं. इन फोटोज को शेयर कर श्वेता ने कैप्शन दिया- क्या इंसान है. सिर्फ सनशाइन और इंद्रधनुष. हैप्पी भाई दूज.

बात करें लुक्स की तो श्वेता बच्चन ने पीले रंग का सूट पहना हुआ है. बाल खुले रखे हैं और कोई मेकअप नहीं किया है. माथे पर टीका, गले में चोकर सेट, हाथ में चूड़ी और कलावा बांधे श्वेता सिंपल लेकिन बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं उनके साथ बैठे अभिषेक बच्चन गोल्डन स्ट्राइप वाले नीले रंग के कुर्ते में बेहद कूल लग रहे हैं. बड़ी बहन के साथ बैठे अभिषेक बिल्कुल छोटे भाई से एक्सप्रेशन दे रहे हैं. फोटोज में अभिषेक के बहन को चिढ़ाते हुए लुक को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं. 

Advertisement

बच्चन भाई-बहन की बॉन्डिंग पर फिदा फैंस

वहीं दूसरी फोटो में श्वेता और अभिषेक दोनों एक दूसरे को प्यार से देख रहे हैं. तीसरी फोटो में दोनों एक नोकझोंक वाले एक्सप्रेशन दे रहे हैं. भाई-बहन की इस जोड़ी को फैंस भी बेहद पसंद करते हैं. उनकी इस फोटो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. श्वेता की पोस्ट पर माहीप कपूर ने लाफिंग इमोजी कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा- श्वेता आप बहुत फनी हैं. वहीं एक और यूजर ने लिखा- सो क्यूट, अभिषेक आपके लाइफ टाइम एंटरटेनर हैं. वहीं दूसरे यूजर ने कहा- आपको पहली फोटो को तो फ्रेम करा लेना चाहिए. 

अभिषेक और श्वेता की बॉन्डिंग किसी से छुपी नहीं है. दोनों पब्लिकली भी एक दूसरे को परेशान करते दिखाई दिए हैं. दोनों की बॉन्डिंग देख आपको भी अपने भाई या बहन की याद तो जरूर आ गई होगी. है ना?

 

Advertisement
Advertisement