कमाल आर खान उर्फ KRK को अपनी बेबाकी के लिए जाना जाता है. ट्विटर पर केआरके अपने ट्वीट्स और सोच को लेकर काफी बदनाम हैं. केआरके हमेशा ही बॉलीवुड के अंदर नुक्स निकालते हैं. साथ ही उन्होंने फिल्मों के रिव्यू कर खुद को फिल्म क्रिटिक भी घोषित किया हुआ है. केआरके अपनी हरकतों से विवादों में भी फंसते हैं. हाल ही में केआरके ने एक्टर अभिषेक बच्चन को अपने निशाने पर लिया. इसके बदले उन्हें ही मुंह की खानी पड़ी.
केआरके-अभिषेक में छिड़ी जंग
अभिषेक और केआरके के बीच वॉर की शुरुआत तब हुई जब बच्चन ने साउथ एक्टर्स Tovino Thomas और Keerthy Suresh की आने वाली फिल्म 'वाशी' की तारीफ की. अभिषेक बच्चन ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में एक और बेहतरीन फिल्म आने वाली है. टोविनो, कीर्ति और फिल्म की पूरी टीम को गुड लक. #Vaashi.'
कैसे शुरू हुई थी अनिल अंबानी के बेटे Anmol Ambani की Khrisha Shah संग लव स्टोरी?
अभिषेक के इस ट्वीट को देखते हुए केआरके ने उनकी फिरकी लेनी चाही, लेकिन बच्चन भी पीछे रहनेवालों में से नहीं हैं. अभिषेक बच्चन के ट्वीट पर केआरके ने जवाब दिया, 'भाई कभी आ बॉलीवुड वाले भी कोई बेहतरीन फिल्म बना देना.' इसपर अभिषेक ने जवाब दिया, 'प्रयास करेंगे... आपने बनाई थी ना.... देशद्रोही.'
Prayaas karenge. Aapne banai thi na….. deshdrohi.
— Abhishek 𝐁𝐚𝐜𝐡𝐜𝐡𝐚𝐧 (@juniorbachchan) February 19, 2022
जब Abhishek Bachchan ने Simi Garewal को बुलाया था आंटी, सेट पर लगे ठहाके
बच्चन ने दिए मुंहतोड़ जवाब
इस मुंहतोड़ जवाब के बाद भी केआरके चुप नहीं हुए और उन्होंने लिखा, 'हाहाहाहा! मेरी फिल्म के बजट (डेढ़ करोड़) से ज्यादा तो आप लोगों के मेकअप मैन का बजट होता है. दूसरी फिल्म बॉलीवुड वालों ने बनाने नहीं दी. नहीं तो ब्लॉकबस्टर बनाकर दिखा देता.' केआरके की इस बात के जवाब में अभिषेक ने लिखा, 'चाहिए, आप भी कोशिश कीजिए. आशा करते हैं इस संघर्ष में आप सफल हों.'
Chaliye,aap bhi koshish kijiye. Asha karte hain ki is sangharsh me aap safal hon. 🙏🏽
— Abhishek 𝐁𝐚𝐜𝐡𝐜𝐡𝐚𝐧 (@juniorbachchan) February 19, 2022
यह पहली बार नहीं है जब किसी एक्टर से केआरके ने पंगा लिया हो. पिछले साल सलमान खान के सांप द्वारा डसे जाने की खबर का केआरके ने मजाक बनाया था. सलमान के बारे में पहले भी केआरके ने बात की थी, जिसके बदले सलमान खान ने उन्हें लीगल नोटिस भेज दिया था.