एक्टर अभिषेक बच्चन अपनी अपकमिंग फिल्म दसवीं के लिए अलग ही लेवल की मेहनत करते दिख रहे हैं. एक्टर ने अपने लुक्स में तो काफी बदलाव कर ही लिया है, अब उन्हें अजीबोगरीब जगहों पर शूटिंग भी करनी पड़ रही है. इस समय अभिषेक आगरा के जेल में शूटिंग कर रहे हैं. उन्हें उनके किरदार के लिहाज से कई सीन जेल के अंदर ही शूट करने हैं.
जेल में शूटिंग कर रहे अभिषेक
बताया जा रहा है कि एक्टर पिछले एक महीने से आगरा के जेल में ही शूटिंग कर रहे हैं. ये अनुभव उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण साबित हुआ है. खबर है कि शुरुआत में एक्टर को काफी दिक्कत आ रही थी. वे जेल के वातावरण में खुद को सेट नहीं कर पा रहे थे. लेकिन समय के साथ उन्होंने ना सिर्फ अपने आप को ढाला बल्कि अब बेहतरीन अंदाज में शूटिंग भी पूरी कर रहे हैं. वैसे जेल के अंदर अभिषेक के कौन से सीन शूट हो रहे हैं, इसको लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.
16 साल पहले आगरा में शूटिंग
इतना जरूर है कि अभिषेक बच्चन ने अपने लुक्स में काफी बदलाव किया है. दाढ़ी काफी ज्यादा बढ़ा ली है और वजन भी कम किया है. ऐसे में दसवीं के जरिए ना सिर्फ एक्टर की एक्टिंग देखने को मिलेगी बल्कि एक शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन के लिए भी तैयार रहना होगा. मालूम हो कि आगरा में इससे पहले अभिषेक ने अपनी सुपरहिट फिल्म बंटी और बबली की शूटिंग की थी. खुद अभिषेक ने इस बारे में बताया है- हमने 16 साल पहले बंटी और बबली यहा पर शूट की थी. ज्यादा कुछ नहीं बदला है. लोग आज भी काफी फ्रेंडली हैं. वे कभी भी शूटिंग के दौरान डिस्टर्ब नहीं करते हैं.
पुलिस कॉप के रोल में यामी
दसवीं फिल्म की बात करें तो इसमें अभिषेक के अलावा यामी गौतम और निम्रत कौर भी अहम रोल में नजर आने वाली हैं. एक तरफ यामी को पुलिस कॉप का रोल दिया गया है, वहीं निम्रत एक नेता के रोल में नजर आने वाली हैं. अभिषेक को लेकर भी कहा जा रहा है कि वे दसवीं फेल चीफ मिनिस्टर का रोल प्ले करने जा रहे हैं. फिल्म को लेकर बढ़िया बज देखने को मिल रहा है.