scorecardresearch
 

अमिताभ बच्चन के शो KBC 13 का शुभारंभ, एक्साइटेड दिखे अभिषेक-नव्या नंदा

नव्या नंदा नवेली ने केबीसी के एक सीन की क्लिप शेयर की है. जिसमें उनके नाना अमिताभ बच्चन नजर आ रहे हैं. पोस्ट में नव्या ने लिखा- & he’s back. वहीं अभिषेक बच्चन ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा- इसके लिए इंतजार नहीं कर पा रहा. क्या आप सब मेरे साथ कौन बनेगा करोड़पति देख रहे हो?

Advertisement
X
नव्या नंदा-अमिताभ बच्चन
नव्या नंदा-अमिताभ बच्चन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केबीसी 13 का धमाकेदार आगाज
  • शो के लिए एक्साइटेड दिखे नव्या-अभिषेक
  • शो में पहले कंटेस्टेंट ने जीती इतनी राशि

टीवी का सबसे बड़ा गेम शो कौन बनेगा करोड़पति लौट आया है. होस्ट अमिताभ बच्चन के टीवी पर वापसी करने से फैंस ही नहीं बिग बी के घरवाले भी काफी एक्साइटेड हैं. नव्या नंदा नवेली और अभिषेक बच्चन ने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर अपनी एक्साइटमेंट का खुलासा किया है.

Advertisement

केबीसी के लिए एक्साइटेड दिखे अभिषेक, नव्या नंदा
नव्या नंदा नवेली ने केबीसी के एक सीन की क्लिप शेयर की है. जिसमें उनके नाना अमिताभ बच्चन नजर आ रहे हैं. पोस्ट में नव्या ने लिखा- & he’s back. वहीं अभिषेक बच्चन ने शो के प्रीमियर से पहले इंस्टा स्टोरी पर लिखा- इसके लिए इंतजार नहीं कर पा रहा. क्या आप सब मेरे साथ कौन बनेगा करोड़पति देख रहे हो?

कंचना 3 फेम रूसी एक्ट्रेस की गोवा में मौत, फंदे से लटकी मिली लाश
 

नव्या नंदा का पोस्ट
अभिषेक बच्चन का पोस्ट

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 13 के पहले कंटेस्टेंट बने ज्ञानराज नागरी. वे साइंस टीचर हैं. शो पर वे अपनी बहन और मां के साथ आए थे. ज्ञानराज अच्छा खेल रहे थे. लेकिन 12वें सवाल का गलत जवाब देने के बाद वे गेम हार बैठे. ज्ञानराद के बाद हॉटसीट पर चंपावत की नेहा बाथला बैठीं. 

Advertisement

सोनू सूद से फैन ने मांगे 1 करोड़, एक्टर बोले- बस...थोड़े ज्यादा ही मांग लेता
 

अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी कई सारी फिल्में पाइपलाइन में हैं. बीते दिनों उन्होंने फिल्म गुडबाय का शूट पूरा किया है. उनकी इमरान हाशमी के साथ चेहरे भी रिलीज होने को है. बात करें बिग बी की मोस्ट अवेटेड मूवी की तो वो ब्रह्मास्त्र है. इसमें अमिताभ बच्चन के अलावा रणबीर कपूर, आलिया भट्ट भी नजर आएंगे. इसके अलावा बिग बी की द ग्रेट मैन, माई डे, द इंटर्न, झुंड पाइपलाइन में हैं.


 

Advertisement
Advertisement