scorecardresearch
 

Amitabh Bachchan पर Abhishek Bachchan के फैन का कमेंट, जूनियर बच्चन बोले- मत भूलो बाप, बाप होता है...

अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जूनियर बच्चन को लोगों ने सीरियसली लेना शुरू कर दिया है. इसके पीछे की वजह ये है कि उनकी एक्टिंग को अब पसंद किया जा रहा है. पिछले कुछ समय से उनकी सारी परफॉर्मेंस पसंद की गई हैं. हाल ही में इसपर एक शख्स ने कह दिया कि अब अमिताभ बच्चन को लोग अभिषेक के नाम से जानेंगे. अभिषेक बच्चन ने इसपर अब रिप्लाई भी दे दिया है.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन संग अभिषेक बच्चन
अमिताभ बच्चन संग अभिषेक बच्चन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अभिषेक संग नजर आईं यामी गौतम
  • निम्रत कौर भी हैं इस फिल्म का हिस्सा

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने कई सारे एक्टर्स को अपनी प्रतिभा साबित करने का मौका दिया है. ऐसा नहीं है कि बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की एक्टिंग पहले पसंद नहीं की जाती थी. लेकिन एक्टर की फिल्में ज्यादा कमाई नहीं कर पाती थीं. उन्हें ऑडियंस रीच वैसी नहीं मिलती थी या कंटेंट उतना अपीलिंग नहीं होता था. मगर अब ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर जूनियर बच्चन को लोगों ने सीरियसली लेना शुरू कर दिया है. इसके पीछे की वजह ये है कि उनकी एक्टिंग को अब पसंद किया जा रहा है. पिछले कुछ समय से उनकी सारी परफॉर्मेंस पसंद की गई हैं. हाल ही में इसपर एक शख्स ने कह दिया कि अब अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को लोग अभिषेक के नाम से जानेंगे. अभिषेक बच्चन ने इसपर अब रिप्लाई भी दे दिया है.

Advertisement

अभिषेक ने फैंस के कमेंट पर यूं किया रिएक्ट

दरअसल हाल ही में अभिषेक बच्चन की फिल्म दसवीं रिलीज हुई थी. फिल्म को फैंस द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. खुद अमिताभ बच्चन ने भी हाल ही में फिल्म की और बेटे अभिषेक बच्चन की एक्टिंग की तारीफ की है. उन्होंने अभिषेक की एक्टिंग की तारीफ की और उन्हें अपना वारिस कहकर बुलाया. वे अपनी तरफ से फिल्म प्रमोशन में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते नजर आए. अब अमिताभ के ही इस रिफ्रेंस पर एक शख्स ने अभिषेक की तारीफ करते हुए कहा- ये फिल्म देखने के बाद लोग @SrBachchan की ओर देखेंगे और कहेंगे इस शख्स को देखिए, ये @juniorbachchan के पिता हैं. वाह, क्या मूवी है, क्या क्लास एक्टिंग है. 

 

जब अभिषेक बच्चन की नजर इस ट्वीट पर पड़ी तो उन्होंने तारीफ के लिए शख्स का शुक्रिया अदा तो किया लेकिन उनकी इस बात को सिरे से खारिज कर दिया कि उनके पिता को भविष्य में उनके नाम से जाना जाएगा. अभिषेक ने अमिताभ बच्चन की एक फिल्म के बहुत पॉपुलर डायलॉग के जरिए ही अपनी बात रखी. उन्होंने कहा- 'आपके कॉम्प्लिमेंट के लिए शुक्रिया. लेकिन कभी नहीं. बाप हमेशा बाप होता है. और रिश्ते में वो हमारे... आगे तो आपको पता ही है. 

Advertisement
अभिषेक बच्चन का रिएक्शन
अभिषेक बच्चन का रिएक्शन

Dasvi Film Review: फेल हुई 'दसवीं', कमजोर कहानी ने Abhishek-Nimrat की अच्छी एक्टिंग को डुबोया

यामी गौतम के अपोजिट नजर आए अभिषेक

अभिषेक का इशारा किस डायलॉग की तरफ था ये तो सभी जानते हैं. साल 1988 में आई अमिताभ बच्चन की फिल्म शहंशाह (Shahenshah) के इस पॉपुलर डायलॉग से तो सभी वाकिफ हैं जिसमें अमिताभ बच्चन बोलते हैं- 'रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं, नाम है शहंशाह.' फिल्म दसवीं की बात करें तो इसकी शूटिंग आगरे के असली जेल में की गई है. जेल के कैदियों के लिए फिल्म की स्क्रीनिंग भी अलग से रखी गई थी. इस मूवी में अभिषेक के अपोजिट निम्रत कौर (Nimrat Kaur) और यामी गौतम (Yami Gautam) नजर आई हैं. फिल्म को फैंस से काफी अच्छे व्यूज मिल रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement