अभिषेक बच्चन अपनी फिल्म बॉब बिस्वास को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म में अभिषेक बच्चन की दमदार एक्टिंग ने सबका दिल जीत लिया. फिल्म में अभिषेक बच्चन बॉब बिस्वास के किरदार में थे, जिसमें उनकी मेहनत साफ देखी जा सकती है. पिछले कुछ वक्त से अभिषेक तरह-तरह के रोल में नजर आ रहे हैं. पर एक वक्त ऐसा भी था, जब फिल्म मेकर्स उनके साथ काम नहीं करना चाहते थे. अभिषेक बच्चन की जिंदगी से जुड़ी बहुत सी ऐसी बाते हैं, जो उनके फैंस को नहीं पता है. चलिये इसी बात पर आज अभिषेक बच्चन की जिंदगी से जुड़े उस किस्से पर बात करते हैं, जो उनके फैंस नहीं जानते हैं.
2 साल बाद मिली थी पहली फिल्म
अभिषेक बच्चन एक एक्टर होने के साथ-साथ महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे भी हैं. हम में से कई लोगों को लगता है कि बच्चन साहब का बेटा होने की वजह से बॉलीवुड में उनकी एंट्री आसानी से हो गई होगी. पर असल में ऐसा नहीं है. रोलिंग स्टोन इंडिया से बातचीत के दौरान अभिषेक ने अपने संघर्ष के दिनों का जिक्र किया है.
बातचीत के दौरान अभिषेक बच्चन ने बताया, 'बहुत से लोग सोचते होंगे कि मिस्टर बच्चन का बेटा होने की वजह से लोग मेरे पास लाइन लगा कर खड़े रहते होंगे. पर हकीकत में ऐसा नहीं है.' अभिषेक बताते हैं कि करियर की शुरुआत से पहले वो बहुत से डायरेक्टर्स से बात करते थे. पर उनमें से कोई भी उनके साथ काम करने को तैयार नहीं था. अभिषेक बच्चन बताते हैं कि 2 साल के संघर्ष के बाद उन्हें पहली फिल्म मिली थी. हांलाकि, उन्हें फिल्म मेकर्स के इस बर्ताव से कोई परेशानी भी नहीं है.
Urfi Javed ने मोनोकनी में शेयर की फोटोज, फैन्स बोले- Haye Garmi!
अमिताभ बच्चन ने किया रिएक्ट
अभिषेक बच्चन के इंटरव्यू पर अमिताभ बच्चन का रिएक्शन आया है. अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए कहा कि 'संघर्ष के बिना किसी को कुछ नहीं मिलता.' बच्चन साहब ने अभिषेक बच्चन की अचीवमेंट्स पर खुशी जताते हुए कहा कि उन्हें बेटे के स्ट्रगल पर गर्व है. आगे बच्चन साहब लिखते हैं कि उम्मीद है कि आपके दादाजी का आर्शीवाद हमारे और आने वाली पीढ़ी के साथ है.
वैसे बच्चन साहब ने बात बिल्लुक सही कही है. बिना मेहनत यहां किसी को कुछ नहीं मिलता है. उम्मीद है कि आने वाले वक्त में हमें अभिषेक बच्चन अलग-अलग रोल में दिखाई देंगे.