scorecardresearch
 

जब अमिताभ बच्चन ने यश चोपड़ा से मांगा था काम, पढ़ाई छोड़कर अभिषेक ने दिया पिता का साथ

केवल बड़े पर्दे के ही नहीं, अमिताभ बच्चन छोटे पर्दे के भी शहंशाह हैं. हालांकि, अमिताभ को अपनी ये जगह बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. एक वक्त तो ऐसा आ गया था जब अमिताभ बच्चन ने डायरेक्टर यश चोपड़ा से काम मांगा था. इसकी जानकारी अभिषेक बच्चन ने एक इंटरव्यू में दी.

Advertisement
X
अभिषेक बच्चन
अभिषेक बच्चन

मेगास्टार अमिताभ बच्चन कई दशकों से फैन्स का मनोरंजन कर रहे हैं. अपनी परफॉर्मेंस से वह दर्शकों का दिल जीत रहे हैं. केवल बड़े पर्दे के ही नहीं, अमिताभ बच्चन छोटे पर्दे के भी शहंशाह हैं. हालांकि, अमिताभ को अपनी ये जगह बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. एक वक्त तो ऐसा आ गया था जब अमिताभ बच्चन ने डायरेक्टर यश चोपड़ा से काम मांगा था. इसकी जानकारी अभिषेक बच्चन ने एक इंटरव्यू में दी. 

Advertisement

उतार-चढ़ाव से भरा था अमिताभ का करियर
साल 1970 में अमिताभ बच्चन हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार बने थे. इन्होंने कई ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में दी थीं, लेकिन फिर करियर में एक वक्त ऐसा आया था जब उन्हें फिल्में मिलनी बंद हो गई थीं. तीन साल राजनीति में रहने के बाद अमिताभ ने फिल्मी दुनिया में एक बार फिर कदम रखा था. साल था 1988. इस साल इनकी फिल्म फ्लॉप हो गई थी. दर्शकों के दिल में कुछ खास जगह नहीं बना पाए थे. इसके बाद साल 1990 में अमिताभ बच्चन आर्थिक तंगी से गुजरे. एक्टर की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टिक नहीं रही थीं और बिजनेस में भी काफी नुकसान देखना पड़ा था. 

अभिषेक ने बताया किस्सा
हाल ही में एक यूट्यूब वीडियो इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने पिता अमिताभ के करियर पर बात की. अभिषेक ने कहा कि जब पिता परेशानी में आ गए तो मैं उनकी मदद के लिए तो सक्षम नहीं था, लेकिन उनके साथ खड़े होने के लिए जरूर सक्षम था. एक बेटा होने के नाते मेरा पिता के साथ होना फर्ज था. पिता के साथ होने के लिए मैंने अपनी पढ़ाई भी बीच में छोड़ दी थी. 

Advertisement

अभिषेक कहते हैं कि मैंने अपनी पढ़ाई छोड़ी, उस समय बॉस्टन यूनिवर्सिटी में था. पहले लिबरल आर्ट्स और फिर परफॉर्मिंग आर्ट्स में हाथ आजमाया. उस समय मैंने पढ़ाई इसलिए छोड़ी क्योंकि मेरे पिता आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे. उन्होंने यह बिजनेस शुरू किया था, जिसका नाम था अमिताभ बच्चन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एबीसीएल). मैंने उनकी कंपनी में बतौर प्रोडक्शन ब्वॉय काम करना शुरू किया. जब पिता ने मुझे बताया कि उनकी न तो फिल्में चल रही हैं और न ही कंपनी, तब उन्होंने एक्टिंग में दोबारा वापसी का तय किया. इसके लिए वह यश चोपड़ा के पास काम मांगने गए. उस समय उन्हें फिल्म 'मोहब्बतें' मिली, साथ ही रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' शुरू हुआ. दोनों ही प्रोजेक्ट्स से पिता की किस्मत चमकी. आज वह आप सभी के सामने हैं. 

मालूम हो कि अभिषेक बच्चन जल्द ही फिल्म 'दसवी' और 'बॉब बिस्वास' में नजर आने वाले हैं. कुछ समय पहले उनकी फिल्म 'द बिग बुल' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई, जिसे दर्शकों और क्रिटिक्स से मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला.  

Advertisement
Advertisement