एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म शेरशाह का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस फिल्म में सिद्धार्थ कैप्टन विक्रम बत्रा का मुख्य किरदार निभा रहे हैं. हालांकि, एक फैंस को लगता है कि एक्टर अभिषेक बच्चन ने कैप्टन विक्रम बत्रा का रोल सिद्धार्थ मल्होत्रा से ज्यादा अच्छा निभाया था. फैन के इस पोस्ट पर अभिषेक बच्चन ने रिएक्ट भी किया है.
बता दें कि फिल्म LOC: करगिल में अभिषेक बच्चन ने कैप्टन विक्रम बत्रा का रोल निभाया था. इस फिल्म में अजय देवगन, सैफ अली खान, सुनील शेट्टी, संजय दत्त जैसे सितारे भी थे.
यूजर ने की अभिषेक बच्चन की तारीफ
शेरशाह ट्रेलर रिलीज होने के बाद यूजर ने ट्वीट किया. यूजर ने लिखा- शेरशाह का ट्रेलर शानदार है. सिद्धार्थ मल्होत्रा (शानदार एक्टर और बढ़िया काम किया) मगर बुरा मत मानिए लेकिन मुझे लगता है कि अभिषेक बच्चन ने कैप्टन विक्रम बत्रा का रोल #LocKargil में इससे बेहतर किया था. ( इससे ज्यादा एनर्जेटिक, खास तौर पर डायलॉग- ये दिल मांगे मोर, दुर्गा माता की जय.)
सुपर डांसर चैप्टर 4: आने वाले एपिसोड्स में भी नहीं दिखेंगी शिल्पा शेट्टी, ये स्टार कपल आएगा नजर
🙏🏽
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) July 25, 2021
गर्लफ्रेंड हिमांशी संग झूमे आसिम रियाज, सूमो रेसलर बनकर ऐसे किया डांस
फैन की इस पोस्ट पर अभिषेक बच्चन ने हाथ जोड़ते हुए इमोजी शेयर किया है. अभिषेक बच्चन ट्विटर पर काफी एक्टिव हैं. उन्होंने करगिल विजय दिवस पर सैनिकों को ट्रिब्यूट दिया था- करगिल वॉर के असली हीरों के वीरतापूर्ण प्रयास और बलिदान को याद करने का दिन. हमारी रक्षा करने, शील्ड बनने के लिए और हमें सुरक्षित रखने के लिए धन्यवाद. करगिल के सभी योद्धाओं को शत शत नमन. #KargilVijayDiwas #JaiHind.
फिल्म शेरशाह की बात करें तो इसमें एक्ट्रेस कियारा आडवाणी फीमेल लीड रोल में हैं. Vishnu vardhan ने इसे डायरेक्ट किया है. करण जौहर इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं.