scorecardresearch
 

जब अभिषेक बच्चन को फ्रंट सीट से उठाकर कहा- पीछे चले जाइए...

अभ‍िषेक बच्चन ने उस वाकये का जिक्र किया जब उन्हें एक बड़े स्टार के लिए फ्रंट रो सीट खाली करने को कहा गया था. उन्होंने कहा- 'मैं एक बार ऐसी स‍िचुएशन में था, जहां मैं एक पब्ल‍िक फंक्शन में गया हुआ था और आपको पहले तो फ्रंट रो में बैठा दिया जाता है, जहां आपको लगता है 'Wow, और फिर एक बड़ा स्टार आता है और कहता है 'ओके, उठ जाइए, पीछे चले जाइए.

Advertisement
X
अभ‍िषेक बच्चन
अभ‍िषेक बच्चन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अभ‍िषेक ने संघर्ष के दिनों को किया याद
  • बताया वो किस्सा जब फ्रंट रो से बैक सीट पर आना पड़ा
  • अपना मुकाम खुद बनाया

अभ‍िषेक बच्चन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. पहले कभी अम‍िताभ बच्चन का बेटा कहकर बुलाए जाने वाले अभ‍िषेक, आज अपनी व्यक्त‍िगत पहचान रखते हैं. वे इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में गिने जाते हैं. पर एक्टर के साथ हमेशा ऐसा नहीं था. भले ही अभ‍िषेक, महानायक अमिताभ के बेटे हैं पर उन्होंने भी संघर्ष देखे हैं. अपने उन्हीं स्ट्रग्ल‍िंग डेज को याद कर अभ‍िषेक ने कई पुराने दर्द को एक बार फिर हरा किया है. 

Advertisement

जब शूट‍िंग सेट से अभ‍िषेक को पड़ा लौटना   

रोल‍िंग स्टोन्स इंड‍िया के साथ बातचीत में अभ‍िषेक बच्चन ने उस वाक्ये का जिक्र किया जब उन्हें एक बड़े स्टार के लिए फ्रंट रो सीट खाली करने को कहा गया था. अभ‍िषेक कहते हैं- 'मुझे कई फिल्मों से रिप्लेस किया गया और बताया भी नहीं गया. और मैं शूटिंग में पहुंच भी गया और वहां कोई और शूट‍िंग कर रहा था. और फिर आपको चुपचाप पीछे मुड़कर वापस आ जाना होता है. लोग आपका कॉल नहीं उठाते. और ये नॉर्मल था. हर एक्टर के साथ ऐसा होता है. मैंने अपने पिता को इन सब चीजों से गुजरते देखा है.'

SS Rajamouli लिख रहे हैं Salman Khan के लिए फिल्म? जानें डिटेल्स 

फ्रंट रो सीट से अभ‍िषेक को हटाकर भेजा पीछे 

आगे अभ‍िषेक ने कहा- 'मैं एक बार ऐसी स‍िचुएशन में था, जहां मैं एक पब्ल‍िक फंक्शन में गया हुआ था और आपको पहले तो फ्रंट रो में बैठा दिया जाता है, जहां आपको लगता है 'Wow, मैंने सोचा नहीं था कि मुझे फ्रंट रो में सीट मिलेगी. और फिर आप वापस पीछे आ जाते हैं. और फिर एक बड़ा स्टार आता है और कहता है 'ओके, उठ जाइए, पीछे चले जाइए. और आप पीछे आ जाते हैं.' ये सब शोब‍िज का हिस्सा है. आप इसे पर्सनली नहीं ले सकते.'

Advertisement

फिल्म प्रमोशन के बाद आलिया भट्ट कर रही रेस्ट, बेडरूम में नजर आया कौन?

'आपको जो करना होता है वो ये कि घर वापस आने के बाद और बेड पर जाने से पहले, अपने आप से वादा करो कि मैं खूब मेहनत करूंगा. मैं इतना अच्छा बनूंगा जो वे नहीं बन सकते, और वे आपको नहीं हटा सकते उस फ्रंट रो से पीछे की तरफ.' अभ‍िषेक ने कहा कि ये सब उनके लिए बहुत दिल तोड़ने वाला था जब उन्हें रिप्लेस किया गया था. ये उनके लिए रिएल‍िटी चेक था. 

 

Advertisement
Advertisement