scorecardresearch
 

जब Amitabh Bachchan से पूछा गया 'सेक्सी लड़कियों' पर सवाल, बेटे अभिषेक ने दिया मजेदार जवाब

करण जौहर, अमिताभ से पूछते हैं- 'जो गॉर्ज‍ियस मह‍िलाएं आपको सेक्सी समझती हैं उनके लिए आप क्या कहना चाहेंगे?' अमिताभ अपना जवाब सोच ही रहे होते हैं क‍ि अभ‍िषेक झट से जवाब देते हैं. अभ‍िषेक ने ऐसा जवाब दिया कि करण और अम‍िताभ ही नहीं बल्क‍ि यूजर्स भी जून‍ियर बच्चन की तारीफ करने लगे.

Advertisement
X
अभ‍िषेक बच्चन-अमिताभ बच्चन
अभ‍िषेक बच्चन-अमिताभ बच्चन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अम‍िताभ-अभ‍िषेक का थ्रोबैक वीड‍ियो वायरल
  • अभ‍िषेक के जवाब को सुन छूट जाएगी हंसी

अभ‍िषेक बच्चन अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए खूब वाहवाही बटोरते हैं. उन्होंने सोशल मीड‍िया यूजर्स के अलावा कुछ शोज में भी अपना यह टैलेंट शोकेस क‍िया है. उनके ह्यूमर का उदाहरण देते ऐसा ही एक थ्रोबैक वीड‍ियो वायरल हो रहा है. यह वीड‍ियो कॉफी विद करण शो का है जिसमें करण, अमिताभ बच्चन से मह‍िलाओं को लेकर एक सवाल पूछते हैं. पर इसका जवाब अमिताभ नहीं बल्क‍ि अभ‍िषेक देते हैं. जवाब सुनकर करण और अमिताभ दोनों की हंसी छूट जाती है. 

Advertisement

वीड‍ियो में देखा जा सकता है करण, अमिताभ से पूछते हैं- 'जो गॉर्ज‍ियस मह‍िलाएं आपको सेक्सी समझती हैं उनके लिए आप क्या कहना चाहेंगे?' अमिताभ अपना जवाब सोच ही रहे होते हैं क‍ि अभ‍िषेक झट से जवाब देते हैं. वे हंसते हुए कहते हैं- '28 साल का मेरा एक बेटा है जो अवेलेबल है.' उनका ये मजेदार जवाब अमिताभ और करण के चेहरे पर मुस्कान ले आता है. 

लद्दाख में वादियों का लुत्फ उठा रहीं Sara Ali Khan, फोटोज पर हार बैठेंगे दिल

यूजर्स ने अभ‍िषेक की तारीफ में कहा ये 

यूजर्स भी इस वीड‍ियो पर अभ‍िषेक के सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- मैं उनके एक्ट‍िंग कर‍ियर का तो कुछ नहीं कह सकता पर उनका ह्यूमर लाजवाब है. दूसरे ने लिखा- अभ‍िषेक का प्रेजेंस ऑफ माइंड कमाल का है. एक और यूजर ने लिखा- लॉर्ड अभ‍िषेक जोश में हैं. एक ने लिखा- अभ‍िषेक बहुत टैलेंटेड हैं और एकदम सीधा जवाब देते हैं. 

Advertisement

Sapna Choudhary ने सोशल मीडिया से लिया ब्रेक, फैंस से मांगी माफी, लिखा- राम राम

जब यूजर को अभ‍िषेक ने कर दिया ट्रोल 

अभ‍िषेक के ऐसे जवाब पर लोगों का ये कमेंट्स तो बनता ही है. हाल ही में एक सोशल मीड‍िया यूजर ने अभिषेक बच्चन का एक मीम शेयर किया था. फोटो में अभ‍िषेक हाथ में फोन लिए नजर आ रहे थे. लिखा था- जब कभी डायरेक्टर्स की कॉल आती है तब अभ‍िषेक कहते हैं. 'तुम मुझे बेवकूफ तो नहीं बना रहे.' इस मीम पर अभ‍िषेक ने ब‍िना नाराजगी जताए उल्टा यूजर को ट्रोल कर दिया था. एक्टर ने लिखा- हे मैन, आपका बायो बहुत पसंद आया, 'आप जो भी हैं...बस अच्छा इंसान बनें', कितना सच है ये...आप सच में ईमानदार हैं.' 

 

Advertisement
Advertisement