अभिषेक बच्चन की नई फिल्म 'बॉब बिस्वास' रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में अभिषेक ने कहानी के बॉब बिस्वास का किरदार निभाया है. फिल्म में अभिषेक बच्चन के काम की खूब तारीफ हो रही है. लेकिन उनकी बेटी आराध्या, पत्नी ऐश्वर्या और मां जया बच्चन का इस फिल्म को देखने के बाद क्या रिएक्शन था? इस बारे में अभिषेक बच्चन ने खुद बताया है.
कैसा था पत्नी और मां का रिएक्शन?
'बॉब बिस्वास' का ट्रेलर आने पर ही अभिषेक बच्चन के पिता अमिताभ बच्चन ने अपनी खुशी जाहिर कर दी थी. लेकिन अभिषेक ने कहा कि घर की अन्य सदस्यों ने अपने रिस्पॉन्स को बचाकर रखा हुआ है. एक इंटरव्यू में अभिषेक कहते हैं, ''घर की लेडीज (ऐश्वर्या, जया और श्वेता) अपने कमेंट को बचाकर रखती हैं. वो नहीं चाहतीं कि वह कुछ ऐसा कहें जो सच साबित ना हो. तो वह फिल्म रिलीज होने तक चुप रहती हैं. जब मैं घर जाता हूं तो मुझे खाना मिलता है. मुझे अभी घर से बाहर नहीं किया गया है. तो मुझे लगता है उन्हें ये फिल्म ठीक ही लगी है.''
Bob Biswas Review: किलर के किरदार में अभिषेक बच्चन की दमदार एक्टिंग, बॉब बिस्वास बन कर जीता दिल
आराध्या को बॉब लगा क्यूट
ऐसे में अभिषेक बच्चन से 'बॉब बिस्वास' को लेकर उनकी बेटी आराध्या का रिएक्शन भी पूछा गया. बॉब एक किलिंग मशीन है. ऐसे में आराध्या ने उसे देखकर क्या रिस्पॉन्स दिया था. इसपर अभिषेक ने कहा, ''उसने मुझे फिल्म की शूटिंग के दौरान देखा है. उसके अलावा कुछ नहीं देखा. उसे बॉब क्यूट लगा था वैसे. उसे असल में पता नहीं है कि बॉब क्या करता है.''
'बेटी पर बात आई तो बर्दाश्त नहीं करूंगा' ट्रोलर्स पर Abhishek Bachchan
दशक पहले अभिषेक को मिला था रोल
दिलचस्प बात ये है कि एक दशक पहले अभिषेक बच्चन को फिल्म 'कहानी' में बॉब बिस्वास का रोल ऑफर हुआ था. तब वह इस रोल को हां नहीं कर पाए थे. विद्या बालन की फिल्म 'कहानी' रिलीज के बाद स्लीपर हिट साबित हुई. फिल्म में बंगाली एक्टर शाश्वत चटर्जी ने बॉब बिस्वास का किरदार निभाया. शाश्वत का काम इतना बढ़िया था कि बॉब बिस्वास फेमस हुआ और उसे अपनी स्टैंडअलोन फिल्म मिली. अब जब अभिषेक बच्चन ने बॉब बिस्वास के किरदार को निभाया है, तो वह काफी खुश हैं.