बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन कोरोना वायरस को मात देकर कुछ समय पहले ही घर लौटे हैं. अब अभिषेक एक बार फिर से शूटिंग पर वापस लौट रहे हैं. इस बात की खबर उन्होंने अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर कर दी है. ये अभिषेक के मेकओवर की फोटो है, जिसे उन्होंने काम पर वापस लौटने से पहले करवाया है. लॉकडाउन के समय में एक्टर के बाल काफी बढ़ गए थे, जिन्हें अब उन्होंने कटवा दिया है.
अभिषेक बच्चन ने करवाया मेकओवर
मेकओवर की इस फोटो को शेयर करते अभिषेक बच्चन ने कैप्शन में लिखा- पहले और बाद में... काम पर वापसी. अभिषेक की यह ब्लैक एंड व्हाइट फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. उनकी बिफोर एंड आफ्टर वाली यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है. सिर्फ फैन्स ही नहीं बॉलीवुड सेलेब्स तक कमेंट कर अभिषेक की तारीफ कर रहे हैं.
इस फोटो पर ऋतिक रोशन से लेकर अभिषेक की बहन श्वेता बच्चन और अनुपम खेर तक ने कमेंट किए. ऋतिक ने लिखा- क्या बात है, वहीं श्वेता बच्चन ने लिखा- अब मुझे साफ पता चला रहा है कि तुम्हारे बाल कटे हैं. बिपाशा बसु ने कमेंट करते हुए लिखा- अच्छे दिख रहे हो अभिषेक बच्चन. तो वहीं अनुपम खेर ने चुटकी लेते हुए लिखा- काश मैं भी बिफोर एंड आफ्टर फोटो डाल पाता.
पहली बार बाहर निकले AB
इसके अलावा अभिषेक बच्चन को कोरोना से ठीक होने के बाद पहली बार बाहर निकलते हुए भी देखा गया. अपने मेकओवर से पहले बच्चन डायरेक्टर जेपी दत्ता की बेटी निधि दत्ता की सगाई में पहुंचे थे. क्रीम कलर के कुर्ते-पायजामे में वे काफी हैंडसम लग रह थे. मालूम हो कि जेपी दत्ता ने ही अभिषेक की डेब्यू फिल्म रिफ्यूजी को बनाया था. इसमें उनकी हीरोइन करीना कपूर थीं.
11 जुलाई 2020 को अभिषेक बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उनके कोरोना पॉजिटिव होने के बाद घर के बाकी सदस्यों ने भी अपना टेस्ट कराया, जिसमें अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इस बात की जानकारी खुद अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया के जरिए दी थी. सबसे पहले ऐश्वर्या और आराध्या ठीक होकर घर आई थीं. फिर अमिताभ और आखिर में अभिषेक घर लौटे. प्रोजेक्ट्स की बात करें तो अभिषेक बच्चन को अमेजन प्राइम की वेब सीरीज ब्रीद 2 में देखा गया था.