scorecardresearch
 

'कभी खुशी कभी कभी गम' में अभिषेक बच्चन ने निभाया था ये रोल, मगर फिल्म से कट गया सीन

करण जौहर ने अपनी सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'कभी खुशी कभी गम' में शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन और ऋतिक रोशन को एक साथ कास्ट करके धमाका कर दिया था. लेकिन क्या आपको पता है कि इस फिल्म में ऋतिक के साथ ही बॉलीवुड में आए, अमिताभ के बेटे अभिषेक बच्चन भी थे?

Advertisement
X
अभिषेक बच्चन
अभिषेक बच्चन

बॉलीवुड का महानायक अमिताभ बच्चन, सुपरस्टार शाहरुख खान और अगला बड़ा सुपरस्टार ऋतिक रोशन एक साथ एक ही फिल्म में हों, तो थिएटर्स में आधी भीड़ सिर्फ इस धमाकेदार कास्ट को साथ देखने चली आए. करण जौहर की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'कभी खुशी कभी गम' में फीमेल कास्ट भी कम दमदार नहीं थी- काजोल, करीना कपूर, जया बच्चन और रानी मुखर्जी का स्पेशल कैमियो. 

Advertisement

आज से ठीक 21 साल पहले रिलीज हुई 'कभी खुशी कभी गम' की कास्ट देखकर ही जनता की एक्साइटमेंट का लेवल बहुत ऊपर चला गया था कि आखिर करण ऐसी कौन सी ग्रैंड फिल्म बना रहे हैं. फिल्म जब रिलीज हुई तो इसमें एक परिवार की इमोशनल कहानी थी, कानों को हमेशा ताजा लगने वाले गाने थे, स्क्रीन पर देश और विदेश की लोकेशंस इतनी ग्रैंड थीं कि मुंह खुला रह जाए. 'कभी खुशी कभी गम' को आज देखने पर आपको बहुत दिक्कतें नजर आ सकती हैं, लेकिन ये सच है कि उस दौर में हर कोई इस फिल्म का फैन था. 

कभी खुशी कभी गम (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

फिल्म की कहानी को एक खूबसूरत सपने की तरह, खूबसूरत रंगों और ग्रैंड सेटअप के साथ लाने वाले करण जौहर ने हिंदी सिनेमा को एक और ब्लॉकबस्टर दी. 2001 में सनी देओल की 'गदर' ने इंडिया के थिएटर्स में रिकॉर्डतोड़ कमाई की थी और इसी के ठीक पीछे-पीछे 'कभी खुशी कभी गम' उस साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म थी. लेकिन इंटरनेशनल मार्किट में 'गदर' से कहीं ज्यादा करण की फिल्म का क्रेज था और ये विदेशों में सबसे ज्यादा कमाने वाली इंडियन फिल्मों में से एक थी. इंडिया के बाहर, ओवरसीज मार्किट में 'कभी खुशी कभी गम' उस साल तक इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म थी. अगर कुल मिलाकर बात की जाए तो वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में ये फिल्म 'गदर' से भी आगे थी. 

Advertisement

'कभी खुशी कभी गम' में करण ने इंडियन फैमिली को जितना ग्रैंड दिखाया, उसे तो खूब पसंद किया ही गया. मगर फिल्म की अद्भुत कास्ट यकीनन जनता को थिएटर्स में चुम्बक की तरह खींच रही थी. लेकिन क्या आपको पता है कि 'कभी खुशी कभी गम' के एक्टर्स में से एक अमिताभ बच्चन के बेटे, अभिषेक बच्चन भी फिल्म में थे? इतना ही नहीं, एक समय जॉन अब्राहम का भी इस फिल्म में आने का चांस था. 

मजेदार सीन के लिए शूट भी कर चुके थे अभिषेक बच्चन
अभिषेक बच्चन को 'कभी खुशी कभी गम' में एक खास कैमियो के लिए कास्ट किया गया था. करण की कंपनी, धर्मा प्रोडक्शन्स ने 'कभी खुशी कभी गम' से डिलीट हुए सीन्स का एक मोंटाज यूट्यूब पर शेयर किया था उसमें अभिषेक का भी सीन है. सीन में ऋतिक करीना के पास आते हैं तो उन्हें लगता है कि शायद वो प्रॉम के लिए पूछने आए हैं. लेकिन वो उल्टा करीना की बेज्जती करके चल देते हैं.

'कभी खुशी कभी गम' में अभिषेक बच्चन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

उनके जाने के बाद अभिषेक आते हैं और करीना को लगता है कि शायद अब वो उन्हें प्रॉम में जाने के लिए पूछने आए हैं, जिसपर वो चिढ़कर मना कर देती हैं. इसपर अभिषेक कहते हैं, 'तुम्हारे साथ कौन जाना चाहता है. मैं तो टाइम पूछने आया था.' अभिषेक का सीन शूट हो चुका था, लेकिन जब फिल्म लंबी होने लगी तो उसे ट्रिम करने के लिए कई सीन काटे गए, अभिषेक का सीन भी इसी में बलि चढ़ गया. 

Advertisement

जॉन अब्राहम को ऑफर हुआ था ये रोल 
जब करण जौहर फिल्म बना रहे थे, तब जॉन अब्राहम का नाम मॉडलिंग में बड़ा होने लगा था और वो कई पॉपुलर म्यूजिक वीडियोज में आ चुके थे. कई रिपोर्ट्स बताती हैं कि जॉन को भी 'कभी खुशी कभी गम' में एक किरदार ऑफर किया गया था. 

फिल्म में रॉबी नाम का एक किरदार था, जिसपर कॉलेज की सारी लड़कियां फिदा थीं, लेकिन पू (करीना कपूर) उसे भाव नहीं देती थी. इस रोल में टीवी एक्टर विकास सेठी नजर आए थे, लेकिन कहा जाता है कि ये रोल ही जॉन को ऑफर हुआ था. उन्होंने ये छोटा सा किरदार निभाने से मना कर दिया था. हालांकि बाद में जॉन ने करण जौहर की दो फिल्मों 'काल' और 'दोस्ताना' में हीरो का रोल किया. 

 

Advertisement
Advertisement