scorecardresearch
 

बर्थडे पर Abhishek Bachchan का फैन्स को रिटर्न गिफ्ट, महाबलेश्वर से शेयर की स्पेशल पोस्ट

ज्यादा जानकारी न देते हुए अभिषेक बच्चन ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें क्लैप बोर्ड पर 'घूमर' लिखा नजर आ रहा है. इसके साथ ही अभिषेक ने बताया है कि वह फिल्म की शूटिंग शुरू कर चुके हैं.

Advertisement
X
अभिषएक बच्चन
अभिषएक बच्चन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अभिषेक ने शुरू की फिल्म की शूटिंग
  • आर बालकी संग कर रहे हैं काम

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. आज का दिन एक्टर के लिए काफी स्पेशल है. इसकी जानकारी अभिषेक ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है. देखा जाए, तो एक्टर ने अपने बर्थडे पर फैन्स को सरप्राइज दे डाला है. दरअसल, अभिषेक ने आर बालकी संग अपनी नई फिल्म की घोषणा की है. आज से ही वह इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर रहे हैं. इस फिल्म को लेकर एक्टर खास एक्साइटेड भी हैं. 

Advertisement

फैन्स को दिया अभिषेक ने तोहफा
ज्यादा जानकारी न देते हुए अभिषेक बच्चन ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें क्लैप बोर्ड पर 'घूमर' लिखा नजर आ रहा है. इसके साथ ही अभिषेक ने बताया है कि वह फिल्म की शूटिंग शुरू कर चुके हैं. यानी की एक्टर के लिए आज बर्थडे का दिन स्पेशल है, क्योंकि वह प्रोफेशनल फ्रंट पर काम कर रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए अभिषेक ने लिखा, "मैं इससे बड़ा बर्थडे का तोहफा और क्या मांग सकता था. बर्थडे हमेशा से अच्छे गुजरे हैं, खासकर आज वाला. मैं काम कर रहा हूं और मेरे लिए आज बर्थडे का दिन वर्किंग है. घूमर अब शुरू हो रही है."

अभिषेक की इस पोस्ट पर बहन श्वेता बच्चन और इंडस्ट्री के कई सेलिब्रिटी फ्रेंड्स ने रिएक्ट किया है. देर रात से ही अभिषेक बच्चन के फैन्स और फॉलोअर्स उन्हें सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. फैन्स को भी अभिषेक ने निराश नहीं किया है. फिल्म की घोषणा कर उनका भी दिन बना दिया है. अभिषेक बच्चन और आर बालकी का यह दूसरी बार कोलैबोरेशन है. 

Advertisement

बचपन में इस परेशानी से जूझ रहे थे अभिषेक, 9 साल की उम्र में हुई बीमारी की पहचान

इससे पहले दोनों ने 'पा' फिल्म में साथ काम किया था. यह फिल्म अभिषेक बच्चन की बेस्ट फिल्म्स में से एक रही है. साल 2009 में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे. फिल्म में अभिषेक ने रियल लाइफ पिता अमिताभ बच्चन संग स्क्रीन शेयर की थी. इसके अलावा अभिषेक बच्चन के पास इस समय अनुराग बसू की फिल्म 'गुलाब जामुन' भी है, जिसकी शूटिंग एक्टर जल्द शुरू करेंगे.

 

Advertisement
Advertisement