बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया के पॉडकास्ट शो No Filter Neha में फिल्म इंडस्ट्री के कई सेलेब्रिटीज ने शिरकत की है. इस शो में कई सेलेब्स ने अपने सीक्रेट बताए तो वहीं खूब मस्ती भी की. करण जौहर से लेकर रणवीर सिंह, विक्की कौशल और कटरीना कैफ तक तमाम स्टार्स नेहा के शो पर आ चुके हैं और ये शो पॉपुलर हो चुका है. हालांकि एक सेलेब जो अभी भी नेहा धूपिया के शो पर नहीं आया है वो हैं अभिषेक बच्चन. और लगता है कि अभिषेक आगे भी नेहा के शो पर आने का मन नहीं रखते हैं. ये बात उन्होंने खुद अपने ट्वीट से साफ कर दी है.
बॉलीवुड के जूनियर बच्चन अभिषेक ने नेहा धूपिया के उनके शो पर जाने के सार्वजनिक आमंत्रण को ठुकरा दिया है. उन्होंने नेहा और फैन्स से उन्हें बख्शने के लिए कहा है. असल में एक फैन के कहने पर नेहा धूपिया ने अपने पॉडकास्ट No Filter Neha के सीजन 5 में शामिल होने के लिए अभिषेक को निमंत्रण दिया था. हाल ही में एक फैन ने ट्वीट कर नेहा धूपिया को कहा कि वे अपने शो में अभिषेक बच्चन को लाएं. नेहा धूपिया को मैसेज लिखते हुए फैन ने ट्वीट किया, 'नेहा धूपिया, कृपया #NoFilterNeha पर @juniorbachchan को लाएं. वह सबसे मस्तीखोर हस्तियों में से एक हैं और उन्हें सुनने में मजा आएगा.'
Wit and “no filter “ are two separate things. 🙏🏽 baksh dijiye.
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) September 12, 2020
नेहा ने फैन के जवब में बताया कि वे काफी समय से अभिषेक बच्चन को अपने शो पर आने के लिए कह रही हैं. फैन की बात को पढ़कर उन्हें बहुत खुश भी हुई. नेहा ने फैन के पोस्ट पर जवाब दिया, 'मुझे यह पसंद आएगा... और @juniorbachchan आपको व्यक्तिगत रूप से कई बार आमंत्रित किया है. अब आपको लोकप्रिय मांग पर सार्वजनिक रूप से #nofilterneha के लिए आमंत्रित कर रही हूं.'
हालांकि अभिषेक बच्चन ने साफ कर दिया कि उनका नेहा के शो पर जाने का कोई इरादा नहीं है. उन्होंने नेहा धूपिया को जवाब देते हुए No Filter Neha के सीजन 5 में मेहमान बनने की पेशकश को विनम्रतापूर्वक ठुकरा दिया. उन्होंने लिखा, 'मस्ती' और 'No Filter', दो अलग-अलग चीजें हैं. बख्श दीजिए.' अभिषेक ने तो मन कर दिया लेकिन बता दें कि सैफ अली खान और सोनू सूद नेहा के शो के सीजन 5 में आ चुके हैं.