आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर स्टारर फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में वाणी कपूर ने एक ट्रांसजेंडर महिला की भूमिका निभाई है. वाणी कपूर की परफॉरमेंस को काफी सराहना मिल रही है. लेकिन कई दर्शक ऐसे भी हैं, जो सवाल उठा रहे हैं कि डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने अपनी इस फिल्म में वाणी का रोल किसी ट्रांसजेंडर एक्टर को क्यों नहीं दिया? अब अभिषेक ने इस बात का जवाब दिया है.
अभिषेक ने क्यों नहीं किया ट्रांस एक्टर को कास्ट?
एक इंटरव्यू में अभिषेक कपूर ने बताया कि उन्हें क्यों एक ट्रांसजेंडर एक्टर को वाणी कपूर के रोल में लेने की जरूरत नहीं दिखाई दी. उन्होंने कहा, ''हम कई रास्तों से गुजरे हैं और हमने ट्रांस एक्टर को कास्ट करने के बारे में सोचा था, लेकिन मुझे लगता है कि लोग सिर्फ एक्टर्स से ही मोहित हो जाते हैं. ऐसा क्यों है कि एक्टर्स की वजह से ही फिल्म को वैध माना जाता है? क्यों एक ट्रांस व्यक्ति फिल्म नहीं लिख सकता? क्यों एक ट्रांस व्यक्ति फिल्म का निर्देशन नहीं कर सकता? पहली बात मुझे लगता है कि यह मोह गलत है.''
everyone's saying chandigarh kare aashiqui is revolutionary or what not but all i am asking is - why won't you cast an actual trans woman to act the role? cause i know there are many transwoman who aspire to be actors.
— choi woong apologist 💃🏻 (@talesofkaguya) December 10, 2021
अभिषेक ने आगे कहा, ''एक्टर फिल्में नहीं बनाते हैं, फिल्मकार और लेखक बनाते हैं. अंत में एक व्यक्तिगत एक्टर द्वारा एक प्रतिनिधित्व किया जाना होता है, लेकिन मैं इससे ऊपर देखता हूं, क्योंकि मुझे एक कहानी सुनानी है. आपको ज्यादा लोगों तक अपनी कहानी लेकर जानी होती है और मुझे लगता ऐसे उस कहानी को ले जाना बेस्ट है. जब आप किसी से बात करते हो, आपको उनसे उनकी भाषा में बात करनी होती है.''
LGBTQ कम्युनिटी पर बोले अभिषेक कपूर
LGBTQ कम्युनिटी के बारे में बात करते हुए अभिषेक कपूर ने कहा, ''मैंने बहुत सोच-समझकर इस फिल्म को बनाया है. LGBTQ कम्युनिटी को एक ग्रुप में रखा गया है, लेकिन वह सब एक दूसरे से बहुत अलग हैं. LGB एक तरफ हैं लेकिन T इन सबसे बिलकुल अलग है. जब हम गे, लेस्बियन और बायसेक्सुअल लोगों के बारे में बात करते हैं तो यह उनकी सेक्सुअल प्रेफरेंस के बारे में होती है, कि वह लोग किसकी तरफ आकर्षित होते हैं. लेकिन जब हम ट्रांस कम्युनिटी के बारे में बात करते हैं, तो ऐसा बिलकुल नहीं है. ट्रांस कम्युनिटी को अपने अंदर एक तूफान से लड़ना होता है. मैंने तब ये रिसर्च शुरू की तब मुझे समझ आया कि लोगो के लिए यह समझना बहुत मुश्किल है.''
आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर की फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' 10 दिसंबर को रिलीज हुई थी. इस फिल्म में आयुष्मान ने एक बॉडी बिल्डर और जिम ट्रेलर की भूमिका निभाई है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक कमाई कर रही हैं. दो दिन में 'चंडीगढ़ करे आशिकी' ने 8 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.