scorecardresearch
 

जूही चावला की 5G याचिका पर बोले दिल्ली क्राइम के एक्टर, सरकार से जवाब मांगना सबका अधिकार

आजतक से खास बातचीत में अभिषेक ने बताया कि 5जी टेक्नोलॉजी की समस्या महज सरकार और जनता के बीच कम्युनिकेशन गैप का नतीजा है. उन्होंने कहा कि एक पब्लिक सर्वेंट होने के नाते भी बॉलीवुड से किसी को आपत्ति हो या आम पब्लिक को कोई ऐतराज हो उसे सरकार से क्लियर कट उसका जवाब मांगने का पूरा अधिकार है.

Advertisement
X
जूही चावला-अभिषेक सिंह
जूही चावला-अभिषेक सिंह

रियल और रील लाइफ हीरो कहे जाने वाले आईएएस अधिकारी और अभिनेता अभिषेक सिंह जल्द पॉपुलर वेब सीरीज "दिल्ली क्राइम" के सीजन 2 में नजर आयेंगे. उनके दूसरे म्यूजिक वीडियो सिंगर बी प्राक की आवाज में "दिल तोड़ के"  को दर्शकों ने पहले ही 250 मिलियन व्यूज दे कर अपना प्यार जता दिया है. आजतक से खास बातचीत में अभिषेक ने बताया की 5जी टेक्नोलोजी की समस्या महज सरकार और जनता के बीच कम्युनिकेशन गैप का नतीजा है.

Advertisement

अभिनेत्री जूही चावला की 5जी याचिका पर अभिषेक सिंह का जवाब 

मेरा मानना है कि एक पब्लिक सर्वेंट होने और एक नागरिक होने के नाते भी बॉलीवुड से किसी को आपत्ति हो या आम पब्लिक को कोई ऐतराज हो उसे सरकार से क्लियर कट उसका जवाब मांगने का पूरा अधिकार है और सरकार को भी उसका क्लियर कट जवाब देना चाहिए ताकि लोगों को जो कन्फ्यूजन है वो दूर हो जाए. सरकार पब्लिक को ध्यान में रख कर ही कोई कदम उठाती है वो जनता के अगेंस्ट नही जाना चाहती.

5जी को लेकर सिटीजन का कंसर्न एकदम वाजिब है 

मैं फिर वही कहूंगा कि सरकार लोगों के विपरीत कभी नहीं जाती है. जनता की दुविधा या कह लीजिए चिंता एकदम वाजिब है अगर उनको ऐसा लग रहा है कि रेडियेशन का असर हो रहा है या उससे जुड़ी कोई भी समस्या है वो उनके सवाल सब अपनी जगह सही हैं. हमको ये काम करना चाहिए या सरकार को ये काम करना चाहिए कि वो ऐसा रास्ता निकाले कि सिटीजन को क्लियर कट तरीके से एड्रेस कर पाए. ताकि किसी को ऐसा न लगे कि सरकार ने किसी 5जी टेक्नोलॉजी के इस कार्य को शुरू करने से पहले सुरक्षा के सभी मानकों को ठीक से परखा है कि नहीं. इसी कम्युनिकेशन गैप की वजह से ही ऐसे कई सारे सवाल जनता के दिल में हैं.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Juhi Chawla (@iamjuhichawla)

मेरी संस्था "यूनाइटेड बाय ब्लड" के जरिए हमने 5000 से ज्यादा लोगों को लगा दी है वैक्सीन 

जिभान हमारा एक पोर्टल भी है जिसके जरिए हम लोगों को जागरूक कर रहे हैं वैक्सीन लेने के लिए और ये काम हम पहली वेव के साथ ही शुरू कर चुके थे. क्योंकि पहले लोग वैक्सीन को सीरियसली नही ले रहे थे, लोगों के मन में डर था और अस्पताल जाने से डरते थे वैक्सीन लेने के लिए भी लोग ज्यादा सीरियस नही थे. ऐसे में हमारी संस्था ने लोगों को जागरूक करने और वैक्सीन लेने के लिए एक नया इनिसेटिव लिया. अब मरीज दवा के पास नहीं बल्कि दवा मरीज के पास पहुंच रही है. हमारे इस प्रयास को देखकर कई और सरकारों ने भी ये सुविधा शुरू की है जिसका लाभफ ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिल सकेगा. क्योंकि जो लोग कोरोना को पहले हल्के में ले रहे थे उन्हें सेकंड वेव आने के बाद वैक्सीन की अहमियत अब पता चल रही है. हमने अब तक अपनी संस्था की तरफ से 5000 से ज्यादा लोगों को वैक्सिनेट किया है और लगातार हम आगे भी करते रहेंगे.

ये हैं सनी लियोनी की स्टाइलिश भाभी करिश्मा, रह चुकी हैं एक्ट्रेस की फैशन कंसल्टेंट
 

महामारी ने हमें सिखाया हम सब एक हैं

Advertisement

ये बात एकदम सच है महामारी ने बहुत कुछ सिखाया है. आज हम सब एक ही तरफ जा रहे हैं न कोई अमीर है न गरीब न ऊंचा न नीचा सब एक साथ हैं. हमें हमारे खून ने एक दूसरे से जोड़ कर रखा है. इस मुश्किल वक्त में हमारा खून का रिश्ता है और ये युद्ध हम एकसाथ मिलाकर ही जीतेंगे. हमारी कोशिश वैक्सीन लगाने की है जिसमें हम एक दिन में 500 से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दे रहे हैं जबकि एक अस्पताल में इसका रेश्यो सिर्फ 150 है तो इस लिहाज से इसकी स्पीड भी 3 गुना ज्यादा बढ़ जाती है और कंफर्टेबल होने के साथ साथ कार में वैक्सीन दिया जाना सुरक्षित भी है. आपको कार से बाहर भी नहीं आना पड़ता.  साथ में ये कहना चाहूंगा कि पॉजिटिव रहे और किसी भी तरह का फ्रस्टेशन किसी और पर न उतारें क्योंकि इस महामारी में ऐसा बहुत हुआ है. एक बात याद रखिए इस मुश्किल से हम सब एक साथ ही निकल सकते हैं ऐसा नहीं है कि कोई पहले निकलेगा और कोई बाद में तो अपना और अपनों के साथ जिन्हें आप नहीं जानते हैं अगर हो सके तो उनकी भी मदद करें.

मैगजीन के लिए रिहाना ने खुद किया फोटोशूट, चुने अजब-गजब कपड़े, Photos
 

Advertisement

यो यो हनी सिंह के साथ बनेगी अभिषेक की जोड़ी

जी हां मेरा तीसरा गाना भी जल्द आएगा और वो रैप स्टार यो यो हनी सिंह के साथ होगा. मेरा पहला गाना वीडियो जुबिन नौटियाल ने गाया और अभी आया मेरा नया म्यूजिक वीडियो बी प्राक की आवाज में था, इसे अरुणाचल प्रदेश की खूबसूरती के साथ फिल्माया गया . अब मैं उत्साहित हूं हनी सिंह के साथ अपने अगले म्यूजिक वीडियो को लेकर. इसके अलावा मैं एक फिल्म पर भी काम कर रहा हूं जिसकी शूटिंग जल्द शुरू होगी.

 

Advertisement
Advertisement