
बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा अक्सर ही अपनी पोस्ट्स को लेकर चर्चा में रहती हैं. लेकिन इस बार अदा शर्मा ने खुद को एक महान दिवंगत सिंगर और कंपोजर बप्पी लाहिड़ी से खुद को कंपेयर कर लिया है. अदा की इस पोस्ट को फैंस शर्मनाक बता रहे हैं और उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
अदा ने बप्पी लाहिड़ी संग किया खुद को कंपेयर
अदा शर्मा की फेसबुक पोस्ट में आप देख सकते हैं कि उन्होंने बप्पी लाहिड़ी संग अपना एक कोलाज फोटो शेयर किया है. फोटो की लेफ्ट साइड पर दिवंगत सिंगर बप्पी लाहिड़ी की फोटो है, जिसमें वो हमेशा की तरह अपनी खूब सारी गोल्ड जूलरी पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. फोटो की राइट साइड में अदा ने अपनी तस्वीर लगाई है, जिसमें वो बप्पी लाहिड़ी की तरह गले में कई सारी चेन और फिंगर रिंग पहने हुए दिखाई दे रही हैं.
फोटो में अदा ब्रालेस हैं. उन्होंने सिर्फ ऑरेंज ब्लेजर पहना हुआ है. बप्पी लाहिड़ी संग ब्रालेस लुक में जूलरी पहनकर अदा का ये फोटो फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आया. खासकर एक्ट्रेस का कैप्शन, जिसमें उन्होंने लेजेंडरी दिवगंत सिंगर से अपनी तुलना की है. एक्ट्रेस ने फोटो के कैप्शन में लिखा- किसने इसे बेहतर पहना?
4 बच्चे चाहते हैं Harsh, Bharti Singh बोलीं- सब्जी नहीं है अगर मजा आए तो और बना लो
मेहंदी फंक्शन में Shibani Dandekar ने बोहो लुक में ढाया कहर, शबाना आजमी संग खूब किया डांस
अदा शर्मा पर भड़क रहे यूजर्स
सोशल मीडिया यूजर्स अदा शर्मा की इस फोटो पर उन्हें खूब खरी खोटी सुना रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- शर्म करो. क्या ये सही समय है एक डिवाइन आत्मा का मजाक उड़ाने का?
एक दूसरे यूजर ने लिखा- एक पवित्र आत्मा के साथ तुलना मत करो प्लीज.
एक दूसरे यूजर ने लिखा- आप अपनी तुलना एक ऐसे आइकन से कर रही हैं, जिन्होंने सोना और सनग्लासेस पहनने का अपना खुद का ट्रेंड शुरू किया था. माफ करना अदा, आप कुछ भी नहीं हैं.
एक और यूजर ने लिखा- यह बहुत ज्यादा अपमानजनक है.
अदा शर्मा ने साल 2008 में विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित हॉरर फिल्म 1920 से बॉलीवुड डेब्यू किया था. हिंदी फिल्मों के अलावा वो साउथ की फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. वे तमिल और कन्नड़ फिल्मों में भी अपना लक आजमा चुकी हैं. हालाकिं, वो अभी भी उस पहचान की तलाश कर रही हैं, जिसकी ख्वाहिश हर एक्ट्रेस को होती है.