scorecardresearch
 

आदित्य सिंह राजपूत की मौत पर दोस्तों को नहीं हो रहा यकीन, एक्टर के परिवार की है चिंता

सोमवार के दिन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक और चौंकाने वाली खबर सामने आई. एक्टर और कास्टिंग डायरेक्टर आदित्य सिंह राजपूत की रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई. अब आजतक के साथ आदित्य के दोस्तों ने बात की है. उनका कहना है कि एक्टर अब इस दुनिया में नहीं हैं इस बात पर वो यकीन नहीं कर पा रहे.

Advertisement
X
एक्टर आदित्य सिंह राजपूत
एक्टर आदित्य सिंह राजपूत

सोमवार के दिन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक और चौंकाने वाली खबर सामने आई. एक्टर और कास्टिंग डायरेक्टर आदित्य सिंह राजपूत की रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई. एक्टर के एक दोस्त ने उन्हें उनके अंधेरी स्थित घर के बाथरूम में मृत पाया गया था. इसके बाद दोस्त और बिल्डिंग का वॉचमैन उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां आदित्य को मृत घोषित कर दिया गया. सूत्रों का कहना है कि आदित्य सिंह राजपूत की मौत के पीछे ड्रग्स का ओवरडोज हो सकता है. इस बीच आजतक से उनकी दोस्त स्वीटी वालिया और मोहित कपूर ने बात की है.

Advertisement

दोस्तों को नहीं हो रहा यकीन

स्वीटी वालिया अपने दोस्त की अचानक हुई मौत से सदमे में हैं. साथ ही आदित्य के परिवार और पेट डॉग को लेकर परेशान भी हैं. वो कहती है, 'आदित्य से मेरी दोस्ती बहुत गहरी है. वो इतना हंसमुख लड़का था, वो अपने सामने वालों को बहुत इज्जत भी दिया करता था. उसकी मौत की खबर ने मुझे तोड़कर रख दिया है. थोड़े दिन पहले ही मुझे उसका मेसेज आया था. दरअसल मुझे एक इंजरी हो गई थी. उसने कई सारे स्वीट से वॉइस मैसेज मुझे भेजे थे. कहा था कि कोई नहीं तुझे चोट लगी है. तू ठीक हो जाएगी. जल्दी घर आ जा. मैं तुमको मैगी खिलाऊंगा. वो उसका आखिरी मैसेज है.'

स्वीटी आगे कहती हैं, 'मैं अब भी यही उम्मीद करती हूं कि यह खबर झूठी हो. खबर मिलने के बाद यकीन ही नहीं हुआ. मुंबई में वो अकेले रहता था. उसने कुछ समय पहले डॉग अडॉप्ट किया था. एनिमल लवर था. अब पता नहीं उसकी डॉग का क्या होगा. महज सात महीने का वो क्यूट-सा पपी है. बहुत बुरा लग रहा है.'

Advertisement

जाने-माने फैशन स्टाइलिस्ट मोहित कपूर आदित्य को याद करते हुए कहते हैं, 'जब से खबर सुनी है, मैं वहां जाने को बेचैन हूं लेकिन काम की कमिटमेंट की वजह से नहीं जा पा रहा हूं. पता नहीं हमारी इंडस्ट्री को किसकी नजर लगी है, पहले सुशांत, फिर सिद्धार्थ और अब आदित्य का इस तरह से जाना बहुत दुखदायी है. मैं और आदित्य प्रोफेशनली भी अच्छे टर्म पर थे. हमारी कितनी बातें हुई हैं. मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि बाथरूम में पैर फिसल कर गिरने से कैसे मौत हो सकती है. खैर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में क्लैरिटी मिलेगी. मेरे लिए अब भी इस खबर पर यकीन कर पाना मुश्किल है.'

पार्टी की जान हुआ करते थे आदित्य

बिग बॉस के कंटेस्टेंट रहे सब्यसाची सत्यापथी ने भी आदित्य के बारे में बात की. उन्होंने कहा, 'जब मैं बिग बॉस से वापस आया था, तो हमारी दोस्ती हुई थी. दरअसल हम कई इवेंट्स में मिला करते थे. जब-जब मैं मुंबई आया हूं, उससे मेरी मुलाकात हुई है. मुझे तो यकीन नहीं हो रहा है कि आदित्य इस दुनिया में नहीं रहा है. इतनी कम उम्र में किसी का जाना बहुत शॉकिंग है. उसके पेरेंट्स के बारे में सोचकर मेरी रूह कांप रही है. मैं बस उनके लिए दुआ कर सकता हूं. आदित्य अक्सर अपनी मां का जिक्र किया करता था. दिल्ली में उसका परिवार रहता है. मैं डेढ़ साल से उससे मिला नहीं था.'

Advertisement

'उसका एक ब्रांड है पॉप कल्चर उसे लेकर मेरी उससे बात हो जाती थी. उसके जैकेट्स के डिजाइन बहुत पसंद आते थे. हम डिजाइन को लेकर अक्सर फोन पर बात करते थे. हम कॉल पर कनेक्ट होते थे. मैं उसके ब्रैंड की पॉपुलैरिटी पर बात की थी. मुझे किसी ने जब कॉल कर कहा कि वो नहीं रहा, तो मेरा यकीन कर पाना मुश्किल था. मैं न्यूज चैनल खंगालने लगा था. फिर एक कॉमन फ्रेंड ने न्यूज कंफर्म की है. देखो, जिंदगी कितनी अनिश्चित है. वो लड़का, हमेशा पार्टी की जान हुआ करता था. उसने कितने काम किए हैं. करियर में तो ठीक ही कर रहा था.'

सब्यसाची आगे कहते हैं, 'जो मैंने सुना कि उसका पैर फिसला और वो गिर गया. इस तरह के हादसे से देखकर यही लगता है कि बाथरूम में भी हम सेफ नहीं है. वो लड़का एक दिन पहले दोस्तों संग पार्टी कर रहा था और अगली सुबह कोई उसके साथ तक नहीं था. हम एक शहर में कितने अकेले हैं. मुझे याद है, उसका बिग बॉस में जाने का बहुत मन था. जब मैं वहां से आया था, तो मुझसे उसने कहा था कि उसे भी चैनल की तरफ से अप्रोच किया जा रहा है. मैं तो बहुत मस्ती करके आउंगा. वो ऐसा बंदा था, जो मस्ती करने का कोई चांस भी छोड़े.'

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement