बॉलीवुड एक्टर एजाज खान ड्रग्स मामले में एनसीबी द्वारा गिरफ्तार कर लिए गए हैं. एक्टर की मुश्किलें फिलहाल बढ़ती जा रही हैं. एक्टर को पहले शनिवार यानी 3 अप्रैल तक के लिए कस्टडी में रखने की बात थी मगर अब ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर की न्यायिक हिरासत 5 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी गई है. दरअसल ड्रग्स मामले में एनसीबी ने टीवी एक्टर गौरव दीक्षित के घर से ड्रग्स बरामद किए हैं. ऐसे में एजाज खान से गौरव के बारे में एनसीबी और जानकारी हासिल करने की कोशिश करेगी.
मालूम हो कि हाल ही में एनसीबी ने जब गौरव सावंत के घर पर छापेमारी की तो वे वहां नहीं मिले. मगर उनके घर से अलग-अलग तरह के ड्रग्स बरामद किए गए. रिपोर्ट्स में तो सामने आ रहा है कि वे अपनी डच गर्लफ्रेंड के साथ फरार हैं. बता दें कि एजाज खान की मदद से ही एनसीबी की टीम ने गौरव दीक्षित के बारे में डिटेल्स इकट्ठा की और अब उन पर शिकंजा कसने की तैयारी में है. इसी सिलसिले में एजाज खान की न्यायिक हिरासत भी बढ़ा दी गई है. ऐसा माना जा रहा है कि एजाज खान द्वारा गौरव के बारे में और भी जानकारी हासिल की जा सकती है. इसी के साथ एजाज खान के जरिए ही अन्य सस्पेक्ट्स तक भी पहुंचने की कोशिश एनसीबी कर रहा है.
एनसीबी एजाज के जरिए करेगी ड्रग डीलर्स का भांडाफोड़
एजाज खान की बात करें तो उनके बारे में जो खुलासे हुए हैं उसमें ये पाया गया है कि वे शादाब बटाटा नाम के एक ड्रग डीलर से ड्रग्स खरीदते थे. उसका सेवन करते थे और बेचते भी थे. एनसीबी को इस बात का शक है कि एजाज खान साक्ष्य के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं और अन्य सस्पेक्ट्स को तहकीकात के बारे में सचेत भी कर सकते हैं इसलिए उन्हें कुछ समय और हिरासत में रखा जा रहा है ताकि ड्रग डीलर्स और यूजर्स की इस चेन के बारे में पता लगाया जा सके. एजाज खान को 31 मार्च को मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़ा गया था. कई घंटो की पूछताछ के बाद उन्हें कस्टडी में रख लिया गया.