scorecardresearch
 

जब अली फजल 40 रुपये की टीशर्ट में दिया थ्री इडियट्स का सीन, ग‍िफ्ट में मिली जैकेट

अली फजल आज भले ही सीरीज मिर्जापुर के किरदार मुन्ना भईया के नाम से फैंस के बीच मशहूर हो चुके हैं. हालांकि अली को यह मुकाम हासिल करने में कई तरह के पापड़ बेलने पड़े थे. थ्री इडियट्स के एक छोटे किरदार से उन्होंने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की थी.

Advertisement
X
अली फजल
अली फजल

राजकुमार हिरानी की फिल्म थ्री इडियट्स ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया था. फिल्म के सभी किरदार आइकॉनिक बन गए थे. यहां तक की अली फजल जिनका महज 5 मिनट का रोल रहा होगा, उन्हें भी इस फिल्म से एक अलग पहचान मिली थी. 

Advertisement

थ्री इडियट्स से जुड़े सभी आर्टिस्ट्स सेट से जुड़ी दिलचस्प कहानियां सुनाते रहे हैं. इसी बीच एक्टर अली फजल ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बेहद ही दिलचस्प किस्सा सुनाकर हमें हैरान कर दिया है. हाल ही में अली साइरस के यू-ट्यूब चैनल में नजर आए थे. जहां उन्होंने अपने करियर के उतार-चढ़ाव, थ्री इडियट्स सभी चीजों पर बातचीत की है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ali fazal (@alifazal9)

अली ने इस फिल्म में मिले अपने मौके पर बात करते हुए बताया, एक्टिंग में ट्राई करने के साथ-साथ मैं थिएटर्स में काफी एक्टिव था. पृथ्वी थिएटर में मेरा एक प्ले चल रहा था, जिसमें राजकुमार हिरानी भी पहुंचे थे. मुझे ठीक से उस प्ले का नाम तो याद नहीं, लेकिन यही प्ले देखने के बाद उन्होंने अपनी टीम से मुझे कॉल करवाया था. मुझे उनकी टीम ने ऑडिशन देने के लिए कहा था और फिर इस तरह से मैं इस फिल्म से जुड़ा. दिलचस्प बात यह है कि मैं स्ट्रगल के दिनों, अपनी टीशर्ट रिपीट किया करता था. मैंने जिस टी-शर्ट में ऑडिशन दिया था, उसे हफ्ते में तीन चार बार ऑडिशन देने के लिए पहना करता था. ऑडिशन में पहने उसी टी-शर्ट में मुझे शूट के पहले दिन बुलाया गया था. 

Advertisement

अली आगे कहते हैं, फिल्म में एक सीन है, जहां मेरा किरदार आखिरकार हारकर फांसी लगाता है. इस सीन की शूटिंग के दौरान मैंने वही वाली टी-शर्ट पहन रखी थी. शूट के वक्त उन्होंने हारनेस का इस्तेमाल किया था, जिसकी वजह मेरा टी-शर्ट फट सकता था. मैंने कई बार क्रू मेंबर्स को कहा कि मेरी टी-शर्ट फट जाएगी. तो जवाब में उन्होंने यही कहा कि फट गई, तो हम सिलवा कर आपको वापस दे देंगे. आखिरकार वो शर्ट फट गई. राजू सर वहीं मौजूद थे, उन्हें मुझे देखकर दया सी आ गई क्योंकि उस वक्त मौसम भी सर्दियों वाला था. फौरन उन्होंने मुझे एक नई जैकेट लाकर गिफ्ट की थी. हालांकि वो शर्ट आज भी मेरे पास है. मैंने वो शर्ट मुंबई के फैशन स्ट्रीट से 40 रुपये में खरीदी थी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement