एक्टर अनूप सोनी, राहुल देव, पाओली दाम और दीपानिता शर्मा स्टारर फिल्म ‘रात बाकी है’ 16 अप्रेल से डिजिटल प्लेटफॉर्म ZEE5 पर रिलीज हो जाएगी. मर्डर मिस्ट्री पर बेस्ड इस फिल्म में अनूप सोनी एक फिल्म राइटर का किरदार निभा रहे हैं और जो चाहे अनचाहे एक मर्डर के इल्जाम में फंस जाता है और अपने आपको बचाने की तिकड़मबाजी में जुट जाता है और फिर कातिल कौन की पहेली पूरी फिल्म में दर्शकों को उलझाए रखती है.
बता दें कि अनूप सोनी ढेर सारी फिल्मों और कई सारे टीवी सीरियल्स में काम कर चुके हैं और 20 सालों से भी ज्यादा वक्त से बॉलीवुड में एक्टिव है सिर्फ इतना ही नहीं अनूप Sony Tv के सबसे हिट शो क्राइम पेट्रोल को 8 सालों तक होस्ट भी कर चुके हैं और जल्द ही जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ में एक अहम किरदार में नज़र आएंगे.
अनूप सोनी ने कहा ये
आजतक से बात करते हुए अनुप सोनी ने बताया, ‘ये फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री है जो एक रात की कहानी है और कुछ किरदारों के लिए ये रात बहुत लंबी हो जाती है, फिल्म में थोड़ा बहुत फ्लैश बैक में जो होगा वो दिन में होगा लेकिन वैसे फिल्म की कहानी एक रात की है.’
फिल्म बना देगी दर्शकों को जासूस
फिल्म के बारे में बात करते हुए अनूप सोनी कहते हैं, ‘देखिए मर्डर मिस्ट्री फिल्मों में एक अच्छी बात ये होती कि जब दर्शक इस जॉनर की फिल्म देखते हैं तो वो भी फिल्म देखते-देखते उसका हिस्सा बन जाते हैं और जासूस जैसा बिहेवियर करने लगते हैं और यही इस तरह की सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों का असली मज़ा है. वैसे ही हमारी इस फिल्म में भी इतने सारे ट्विस्ट एंड टर्न्स हैं, आप आखिर तक पता नहीं लगा पाओगे कि आखिर असली कातिल कौन है.’
'एक्टिंग मेरे लिए काम नहीं जुनून है'
आजतक से दिल की बात शेयर करते हुए अनूप सोनी कहते हैं, ‘एक्टिंग मेरे लिए सिर्फ एक करियर ही नहीं बल्कि ये मेरा जुनून है और मुझे लगता है कि अगर मैं एक्टर नहीं होता तो शायद मैं जीवन में कुछ और नहीं कर पाता. आप यकीन नहीं करेंगे अगर मैं 15-20 काम नहीं करुं तो मेरे अंदर खलबली मचनी शुरू हो जाती है, एक्टिंग मुझे अंदर से सुकून देती है.’
'कॉमिक रोल भी करना चाहता हूं'
अनूप सोनी ने ये भी बताया, ‘मेरी पर्सेनैलिटी के हिसाब से मुझे हमेशा सीरियस तरह के रोल ही ऑफर होते हैं जबकि ऐसा नहीं है कि मैं कॉमिक कैरेक्टर नहीं कर सकता हूं, आपने देखा भी होगा कि टीवी पर मैं कॉमेडी सर्कस जैसा शो कर चुका है और कॉमेडी के जितने भी दिग्गज हैं उन सभी के साथ स्टेज पर कई सारे एक्ट कर चुका हूं, लेकिन शायद निर्माताओं को ऐसा नही लगता होगा इसलिए मुझे कॉमिक रोल नहीं ऑफर करते हैं. लेकिन जब भी मुझे कॉमिक रोल ऑफर होगा मैं करुंगा.’