बॉलीवुड ड्रग कनेक्शन मामले में अर्जुन रामपाल के बाद अब उनकी बहन को एनसीबी ने समन किया है. कल अर्जुन रामपाल की बहन को समन भेजा गया. आज सुबह यानी 6 जनवरी को 11 बजे एनसीबी के मुंबई दफ्तर में पूछताछ में शामिल होने अर्जुन रामपाल की बहन पहुंचेंगी.
बता दें पिछले दिनों रामपाल के घर रेड के दौरान कुछ प्रतिबंधित दवाओं को NCB ने बरामद किया था जिस पर रामपाल ने वो दवाएं अपनी बहन की बताई थीं. NCB के सामने रामपाल की तरफ से उनकी बहन के नाम पर एक दवाओं की पर्ची NCB को दी गई जो फर्जी थी. उसी मामले में अर्जुन रामपाल की बहन से पूछताछ करने उन्हें बुलाया गया है. बता दें की सबसे पहले आजतक/इंडिया टुडे ने रामपाल के झुठ का खुलासा किया था और दिल्ली के उस डॉक्टर का इंटरव्यू दिखाया था जहां से रामपाल ने उन दवाओं का पर्चा अपनी बहन के नाम से बनवाया था.
अर्जुन के घर से बरामद हुई थी ये दवा
बता दें कि अर्जुन रामपाल के घर 9 नवंबर को छापेमारी की गई थी. इस छापेमारी में उनके घर से ट्रैमाडॉल टैब्लेट्स बरामद की गई थी. इसके बाद अर्जुन की लिव इन पार्टनर गैब्रिएला डिमिट्रिएड्स से दो बार पूछताछ की गई थी. वहीं अर्जुन 13 नवंबर को एनसीबी के सामने पहली बार पेश हुए थे. ड्रग्स केस के दो मामलों में एनसीबी ने गैब्रिएला के भाई Agisialis Demetriades को पहले ही गिरफ्तार किया था. हाल ही में उन्हें जमानत पर छोड़ा गया है. 21 दिसंबर को अर्जुन रामपाल एनसीबी के सामने दूसरी बार पेश हुए.
भारती सिंह हुई थीं गिरफ्तार
बॉलीवुड ड्रग कनेक्शन का खुलासा सुशांत सिंह राजपूत केस के बाद शुरू हुआ. सबसे पहले इस मामले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और राकुल प्रीत सिंह जैसी एक्ट्रेस से भी एनसीबी ने पूछताछ की. भारती सिंह और उनके पति के भी एनसीबी ने ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था.